Zihaal e Miskin Is The Heartbreak Song of The Season Sung By Vishal Mishra & Shreya Ghoshal. This Song Is Written By Kunaal Vermaa While Music Composed By Javed – Mohsin. It’s Released By VYRLOriginals Youtube Channel.
Song | Sunai Deti Hai Jiski Dhadkan |
Featuring | Rohit Zinjurke and Nimrit Ahluwalia |
Singer | Vishal Mishra & Shreya Ghoshal |
Lyrics | Kunaal Vermaa |
Music | Javed – Mohsin |
Copyright Label | VYRLOriginals |
Zihaal e Miskin (Hindi)
अगर हमारी शादी नहीं हुई न
तो मैं मर जाउंगी
अगर तुम मर भी गयी न
तो शादी तो मैं तुमसे ही करूँगा
याद रखूँगा मैं ये
बेवफाई यार मेरे
सिर्फ लगी चाहत में
तन्हाई हाथ मेरे
मैं दिल को समझा लूंगा
मैं दिल को समझा लूंगा
तू ख्याल तेरा रखना
जिहाल ऐ मस्कीन मकुन बा रंजिश
बहाले हिजरा बेचारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
जिहाल ऐ मस्कीन मकुन बा रंजिश
बहाले हिजरा बेचारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
टूटे दिल को जोड़े कैसे
ये बताते जाओ
जिन्दा रहने की बस हमको
एक वजह दे जाओ
यूँ ना फेरो हमसे आंखें
तो मिलाते जाओ
कोई वादा कर जाओ
कोई दुआ दे जाओ
मेरे लिए थोड़ी सी
मेरे लिए थोड़ी सी
दिल में तो जगह रखना
खुशी तुम्हारी है जब इसी में
तो हम भी आंसू छुपा ही लेंगे
वजह जो पूछेगा ये जमाना
कोई बहाना बना ही लेंगे
चाहे जो तू पाये वो तू
ये मेरी फरियाद है
जी लें चाहे तुम बिन यारा
होना तो बर्बाद है
जब तक ना मर जाएं हम
उस पल का इन्तजार है
इतना ही था कहना
तकदीर में तेरा मेरा
तकदीर में तेरा मेरा
ये साथ यही तक था
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
अगर हमारी शादी नहीं हुई न
तो मैं मर जाउंगी
अगर तुम मर भी गयी न
तो शादी तो मैं तुमसे ही करूँगा
“Zihaal e Miskin” Song Singer Name ?
Vishal Mishra & Shreya Ghoshal
“Zihaal e Miskin” Video Song Star Cast Name ?
Rohit Zinjurke and Nimrit Ahluwalia