Happy New Year 2024 Songs
Bollywood

Zaroori Tha (जरूरी था) – Rahat Fateh Ali Khan – Lyrics

Zaroori Tha Is Old Famous Hindi Song Sung By Rahat Fateh Ali Khan. It’s Released By Ustad Rahat Fateh Ali Khan PME Youtube Channel.

SongZaroori Tha
SingerRahat Fateh Ali Khan
LabelUstad Rahat Fateh Ali Khan PME

Zaroori Tha (Hindi_Lyrics)

लब्ज कितने ही तेरे पैरो से लिपटे होंगे
तूने जब आखिरी खत मेरा जलाया होगा
तूने जब फूल किताबो से निकाले होंगे
देने वाला भी तुझे याद तो आया होगा

तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी जरुरी था
मोहब्बत भी जरुरी थी बिछड़ना भी जरुरी था
जरुरी था की हम दोनों तवाफ ई आरजू करते
मगर फिर आरजुओं का बिखरना भी जरुरी था
तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी जरुरी था

बताओ याद है तुमको वो जब दिल को चुराया था
चुराई चीज को तुमने खुदा का घर बनाया था
वो जब कहते थे मेरा नाम तुम तस्वीर में पढ़ते हो
मोहब्बत की नमाजो को करार करने से डरते हो
मगर अब याद आता है वो बाते थी महज बाते
कही बातो ही बातो में मुकरना भी जरुरी था
तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी जरुरी था

वही है सूरते अपनी वही मैं हूँ वही तुम हो
मगर खोया हुआ हूँ मैं मगर तुम भी कहीं गुम हो
मोहब्बत में दगा की थी सो काफिर थे सो काफिर है
मिली है मंजिले फिर भी मुसाफिर थे मुसाफिर है
तेरे दिल के निकाले हम कहाँ भटके कहाँ पहुंचे
मगर भटके तो याद आया भटकना भी जरुरी था
मोहब्बत भी जरुरी थी बिछड़ना भी जरुरी था
जरुरी था की हम दोनों तवाफ ई आरजू करते
मगर फिर आरजुओं का बिखरना भी जरुरी था
तेरी आँखों के दरिया का उतरना भी जरुरी था

“Zaroori Tha” Song Singer Name ?

Rahat Fateh Ali Khan

Back to top button