Neelkamal Singh का 2020 का यह सुपरहिट गाना Vijay Laxmi Bhojpuri Tune यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – वो लड़की मेरी लवर थी यार (Wo Ladki Meri Lover Thi Yaar) | इस गाना को लिखे है Aman Albela जी जबकि म्यूजिक दिए है R.J. Kang जी | निचे आप इस गाना को सुन सकते है –
Yaar Aail Banke Chudiharwa (Neelkamal Singh) Lyrics
वो लड़की मेरी लभर थी यार – लिरिक्स
कौन है वो लड़की पहचानते हो क्या ?
तुम्हे देखती है उसे जानते हो क्या ?
मेरी भी है कुछ प्रेम की कहानी
जन्नत में कटती थी मेरी जवानी
यार समझ में नहीं आया
कुछ साफ़ साफ़ बताओ ना
सारे शहर को खबर थी यार
वो लड़की मेरी लभर थी यार
सारे शहर को खबर थी यार
वो लड़की मेरी लभर थी यार
[म्यूजिक..]
पूजा है क्या ?
प्रिया है क्या ?
दूर से तो लगती सुप्रिया है क्या ?
साला तेरे को दीखता नहीं है क्या ?
अभी तेरे को दू क्या एक ?
मेरी रानी थी जिंदगानी थी
मोहब्बत में मेरी दीवानी थी
भाई अभी भी अधूरा लग रहा है
थोड़ा डिटेल्स में समझाओ !
अरे सारे शहर को खबर थी यार
वो लड़की मेरी लभर थी यार
सारे शहर को खबर थी यार
वो लड़की मेरी लभर थी यार
[म्यूजिक..]
दिल तोड़ दिया क्या ?
तुम्हे छोड़ दिया क्या ?
अमन नीलकमल से टांका वो जोड़ लिया क्या ?
साला उसके बारे में गलत सोचना भी मत
टेटुआ दबा दूंगा !
तो फिर क्या हुआ ?
उसके बराबर औकात नहीं था
दूसरा में मैं उसका जात नहीं था
अच्छा ! वो आमिर थी और तुम भिखारी
अरे उसकी कोई गलती नहीं होगी यार
उसके घर वालो ने मना किया होगा
अरे एक बार फिर बोलो ना क्या बोल रहा था
भाक साला !
तुम जले पे नमक छिड़क रहा है
सारे शहर को खबर थी यार
वो लड़की मेरी लवर थी यार
सारे शहर को खबर थी यार
वो लड़की मेरी लवर थी यार