Tumhare Siva – तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे (Pawan Singh) Lyrics

Tumhare Siva Kuchh Na Chahat Karenge Is Latest Hit Song Sung By Pawan Singh & Khushboo Jain. This Song Is Written By Faaiz Anwar & Sameer While Music Composed By Nikhil Vinay & Chhote Baba (Basahi). It’s Released By T-Series Youtube Channel.

SongTumhare Siva
FeaturingPawan Singh & Swati Chauhan
SingerPawan Singh & Khushboo Jain
LyricsFaaiz Anwar & Sameer
MusicNikhil Vinay & Chhote Baba (Basahi)
Copyright LabelT-Series

Tumhare Siva (Hindi)

पीर मोर मनवा में प्रीत की जागी है
बस तोहसे ही सनेहिया लागी है
हो.. पीर मोर मनवा में प्रीत की जागी है
बस तोहसे ही सनेहिया लागी है
तेरी बाँहो में अब जीना मुझे
तेरे चेहरे पे मरेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना
हां.. तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे

तेरी अँखियो ने तेरी बतियो ने
कोई टोना किया मुझपे
तू जीत गया मैं हार गई
सब वार गई तुझपे
रेशमी तोरी कुसुमी चुनरिया
गोरे तन से ढल के
गोली चल जाए जियरा पे
जब जब जवानी झलके
केहू कुछ भी कहे केहू कुछ भी करे
हम केहू से ना डरेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना
हां.. तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे

तोहरे अंग लगु रंग रंगु
जो मांगे जबान दे दू
तोहरे संग चलू तोहरे ढंग ढलु
तू बोले तो प्राण दे दू
जब कनखिया से तू देखे
पागल हमके कर दे
ना चलाये बरछी भाला
फिर भी घायल कर दे
मैं तेरी हुई तू मेरा हुआ
अब जलने वाले जलेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना
हां.. तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे

“तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे” भोजपुरी गाना किसने गाया है ?

Pawan Singh & Khushboo Jain

“Tumhare Siva” Video Song Star Cast Name ?

Pawan Singh & Swati Chauhan