Tujhko Hi Dulhan Banaunga Is Old Hit Hindi Song Sung By Sonu Nigam & Alka Yagnik. This Song Is Written By Sameer While Music Composed By Himesh Reshammiya. It’s Released By Tips Official Youtube Channel.
Movie | Chalo Ishq Ladaaye (2002) |
Star Cast | Govinda & Rani Mukerji |
Song | Tujhko Hi Dulhan Banaunga |
Singer | Sonu Nigam & Alka Yagnik |
Lyrics | Sameer |
Music | Himesh Reshammiya |
Copyright Label | Tips Official |
Tujhko Hi Dulhan Banaunga (Hindi)
मेहँदी है मेहँदी
मेहँदी है मेहँदी
मेहँदी है मेहँदी
मेहँदी है मेहँदी
सरमा ना ऐसे बन्नो रे
अब जाना है घर तुझको साजन के
चलेंगे हम भी तेरे संग
तेरे दहेज में तेरे घर साजन के
तुझको ही
तुझको ही
तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
हाय तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा
वरना कंवारा मर जाऊँगा
तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा
वरना कंवारा मर जाऊँगा
जाके जोगन बन जाउंगी
संग तेरे ना मैं आउंगी
सबसे मैं ये कह जाउँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कंवारी मर जाउंगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कंवारी मर जाउंगी
तेरे लिए लाऊंगा बिंदिया चाँद सितारों की
हां तेरे लिए लाऊंगा बिंदिया चाँद सितारों की
पहनाउंगा चुनर मैं तुझको नई बहारो की
अरे जा रे कंवारे मुझपे डोरे डाल ना तू ऐसे
मेरे आगे पीछे फिरते है तेरे जैसे
नखरे ना कर दीवानी अब मान भी जाओ रानी
ना बनेगी तेरी कहानी चल छोड़ दे ये मनमानी
तुझको ही छल्ला पहनाऊँगा
हां तुझको ही छल्ला पहनाऊँगा
वरना कंवारा मर जाऊंगा
जाके जोगन बन जाउंगी
संग तेरे ना मैं आउंगी
सबसे मैं ये कह जाउँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कंवारी मर जाउंगी
शादी वादी के चक्कर में मुझे नहीं पड़ना
अरे शादी वादी के चक्कर में मुझे नहीं पड़ना
चार दीवारों में घूंट-घूंट के मुझे नहीं मरना
खुली हवाओं की मैं तुझको सैर कराऊंगा
हनीमून में लंदन पेरिस तुझे घुमाऊंगा
चिकनी चिकनी बातो में आऊं ना तेरे हाथों में
मुझको जो ठुकराएगी तू बाद में पछ्तायेगी
ना सेज तेरी सजाऊंगी
हां ना सेज तेरी सजाऊंगी
चाहे कंवारी मर जाउंगी
बिन तेरे ना जी पाऊँगा
बिन तेरे ना मर पाउँगा
सबसे मैं ये कह जाऊंगा
तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
वरना कंवारा मर जाऊंगा
ओ ओ ओ ओ ..!
ये जिद छोड़ दे नाता जोड़ दे
रब का नाम ले दामन थाम ले
मान भी ले तू मेरा कहना
साथ तेरे नहीं मुझको रहना
कब डोली बारात मै लाऊं
कैसे तुझको मैं समझाऊ
क्या तूने ये सोच लिया है
हाँ मैंने ये सोच लिया है
यारो जहर की पुड़िया लाओ
ये पागल है इसे बचाओ
तेरे बिना मुझको नहीं जीना
करना ऐसी खता कभी ना
मुझको अब ये जहर है पीना
जख्मी दिल मुझको नहीं सिना
छोड़ के दुनिया चला मै चला
छोड़ के दुनिया चला मै चला
छोड़ के दुनिया चला मै चला
लगता इसकी जान गई रे
लगता इसकी जान गई रे
लगता इसकी जान गई रे
इसे कहो मैं मान गई रे
इसे कहो मैं मान गई रे
इसे कहो मैं मान गई रे
ओ ओ ओ ओ ..!
लो मैं मान गई
हां मैं मान गई
तेरे प्यार को मैं पहचान गई
तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी
हां तुझसे ही शादी रचाऊँगी
वरना कंवारी मर जाउंगी
तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी
वरना कंवारी मर जाउंगी
“तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा” किस फिल्म का गाना है ?
Chalo Ishq Ladaaye (2002)
“Tujhko Hi Dulhan Banaunga” Song Singer Name ?
Sonu Nigam & Alka Yagnik
“Chalo Ishq Ladaaye (2002)” Movie Star Cast Name ?
Govinda, Rani Mukherjee, Kader Khan, Johnny Lever, Zohra Sehgal
“Tujhko Hi Dulhan Banaunga” Song Lyrics Writer Name ?
Sameer
“Tujhko Hi Dulhan Banaunga” Song Music Director Name ?
Himesh Reshammiya