Bollywood

Tu Mile Dil Khile – तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए (Alka Yagnik) Lyrics

Tu Mile Dil Khile Is Old Hindi Song Sung By Kumar Sanu & Alka Yagnik. This Song Is Written By Indeevar and M. M. Keeravani While Music Composed By M. M. Keeravani. It’s Released By Hitz Music Youtube Channel.

MovieCriminal (1994)
SongTu Mile Dil Khile
SingerKumar Sanu, Alka Yagnik, Chitra
LyricsIndeevar and M. M. Keeravani
MusicM. M. Keeravani
CopyrightHitz Music

Tu Mile Dil Khile (Hindi)

तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा जिन्दगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा जिन्दगी भर
सारे संसार का प्यार मैंने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
हां तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

चंदा तुझे हो ओ ओ देखने को निकला करता है
आईना भी ओ ओ दिदार को तरसा करता हैं
इतनी हसीं कोई नहीं
इतनी हसीं कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का एक तुझमें सिमट के आया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

प्यार कभी हो ओ ओ मरता नहीं हम तू मरते हैं
होते हैं वो हो ओ ओ लोग अमर प्यार जो करते हैं
जितनी अदा उतनी वफा
जितनी अदा उतनी वफा
एक नजर प्यार से देख लो फिर से जिन्दा कर दो
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
हां तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूंगी जिन्दगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा जिन्दगी भर
सारे संसार का प्यार मैने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

“Tu Mile Dil Khile” Song Movie Name ?

Criminal (1994)

“Tu Mile Dil Khile” Song Singer Name ?

Kumar Sanu, Alka Yagnik

Back to top button