Tu Aake Dekhle Is Famous Hindi Song Sung By King. This Song Is Written By King While Music Also Composed By King. It’s Released By King Youtube Channel.
Song | Tu Aake Dekh Le |
Supporting Artists | Jasz& Nitye |
Singer | King |
Lyrics & Music | King |
Copyright Label | King |
Tu Aake Dekhle (Hindi)
The Carnival!
The Last Ride!
King!
तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोडीये
सोडीये
तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोडीये
सोडीये
लोग कहते बेचारा
ज़रा पुछो तो क्यूँ हारा
जब प्यार मिला नहीं तो दिल का
कतल कर नाम बना डाला
ये झूमता आवारा
कैसे जीता चला जरा
बेख़ौफ़ निगाह मेरी झाँक के देखो
तो ताज बना रहा
पर तेरे आगे कुछ भी नहीं
सब खाक बराबर
मैं खो जाऊँगा मिल के
मुझसे बात करा कर
पर तेरे आगे कुछ भी नहीं
सब खाक बराबर
मैं खो जाऊँगा मिल के
मुझसे बात करा कर
के तु मेरी आँखों में है पूरी जचती
और तेरे आगे मेरी नहीं एक चलती
ये दुनिया वाले निकाले ना कमी
मैं अपने ऊपर लेलु तेरी सारी गलती
और मिट जायेंगे ये फासले
बन जायेंगे नए काफिले
हे हे हे
हे हे हे
हे हे हे
तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोडीये
सोडीये
तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोडीये
सोडीये
लोग कहते मुझको गलत
मैं रखता तेरी तलब
पर क्या करू तेरी तस्वीरों को
देख के उठती तड़प
मैं रोकता खुदको नहीं
आसूं आ जाते है
मैं वो नहीं जो करे
प्यार किसी से भी
नाम का रख के फरक
बस मेरे आगे अपनी ही तु बात करा कर
दिल दुःख ना जाये मेरा थोडा ध्यान रखा कर
बस मेरे आगे अपनी ही तु बात करा कर
दिल दुःख ना जाये मेरा थोडा ध्यान रखा कर
के तु मेरी यादों में है पूरी बसती
और तेरे सिवा कोई अच्छा लगता नहीं
ये दुनिया वाले निकाले ना कमी
मैं अपने ऊपर लेलु तेरी सारी गलती
और मिट जायेंगे ये फासले
बन जायेंगे नए काफिले
हे हे हे
हे हे हे
हे हे हे
तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोडीये
सोडीये
तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोडीये
सोडीये
वो वो वो
वो वो वो
वो वो वो
“तु आके देख ले” गाना को किसने गाया है ?
King
“Tu Aake Dekhle” Song Lyrics Writer Name ?
King
“Tu Aake Dekhle” Song Music Director Name ?
King