Happy New Year 2024 Songs
Bollywood

Teri Galliyon Se – तेरी गलियों से (Jubin Nautiyal) Lyrics

Teri Galliyon Se (तेरी गलियों से) Is Love Special Deshbhakti Type Hindi Song Sung By Jubin Nautiyal. This Song Is Written By Rashmi Virag While Music Composed By Meet Bros. It’s Released By T-Series Youtube Channel.

SongTeri Galiyon Se
FeaturingGurmeet Choudhary & Arushi Nishank
SingerJubin Nautiyal
LyricsRashmi Virag
MusicMeet Bros
Copyright LabelT-Series

Teri Galliyon Se (Hindi_Lyrics)

"वो जाते हैं गुरुर से अपनी वर्दी में 
वो शान से तिरंगे में लिपट आते हैं !

इश्क फौजी का देख मेरे वतन के
मजनू- राँझे भी अदब से सर झुकाते हैं !!"

मेरी मोहब्बत में कमी जो नजर आए
साफ साफ कह देना कसम है तुझे
तेरी निगाहों में जो आँसू कभी आए
वहीं जान दे दूँगा कसम है मुझे
मुझसा दोबारा कोई आशिक न आएगा
बात ये समझ मे क्यू ना आए तुझे
एक दिन जमाना मेरे किस्से सुनाएगा
अलग था दीवाना जिसने चाहा तुझे
तेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे
तन्हाईयों में मेरा नाम गुनगुना लेना
ख्वाबों में आ जाऊँगा मिलने तुझे
तेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे

जिस्म जलेगा राख बचेगी
रूह मगर ये तेरे पास रहेगी
दिन भी ढलेगा रूत बदलेगी
लेकिन मोहब्बत मेरी मीट ना सकेगी
फिर से तुम्हारी खातिर दुनिया में आएँगे
गैर का न होने देंगे यारा तुझे
तेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे

यादों मे मेरी ना आँसू बहाना
मर के भी मुझको है इश्क़ निभाना
मैं खुश्बू समझ के हवा में लिपट के
छुऊंगा तुझे
दुनिया से दूर चला हूँ मगर
मेरी रूह तुम्हारे ही पास रहेगी
पूरी तरह से बिछड़ नही पाऊंगा
यारा मेरे
फिर से जनम लेकर मैं तेरे पास आऊंगा
हाथ दिल पे रख के अपने बुलाना मुझे
तेरी गल्लियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे

तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के सलाम करेंगे

“तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा” गाना गानेवाले सिंगर का नाम क्या है ?

Jubin Nautiyal

“तेरी गल्लियों से उठेगा जनाजा जब मेरा” के वीडियो में कौन – कौन है ?

Gurmeet Choudhary & Arushi Nishank

“Teri Galliyon Se” Song Lyrics Writer Name ?

Rashmi Virag

“Teri Galliyon Se” Song Music Director Name ?

Meet Bros

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button