Tauba Meri Tauba – तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते (Mamta Sharma) Lyrics

Tauba Meri Tauba Is Latest Hindi Sad Song Sung By Mamta Sharma. This Song Is Written By Badash While Music Also Composed By Badash. It’s Released By DRJ Records Youtube Channel.

SongTauba Meri Tauba
FeaturingUrvashi Rautela & Sharad Malhotra
SingerMamta Sharma
Lyrics & MusicBadash
Copyright LabelDRJ Records

Tauba Meri Tauba (Hindi)

जो तेरे दिल में छुपी बातों को हम जान जाते
जो तेरे दिल में छुपी बातों को हम जान जाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
जो तेरे इश्क में डूबे ना होते देख पाते
जो तेरे इश्क में डूबे ना होते देख पाते
जो तेरे इश्क में डूबे ना होते देख पाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते

तेरी हर बात पे हर बार ऐतबार किया
खुद से भी ज्यादा सनम हमने तुझे प्यार किया
तूने अच्छा सिला मेरी वफ़ा का यार दिया
बेवफाई ने तेरी जीते जी हमें मार दिया
तेरी आँखों में छुपे राज़ को अगर पढ़ पाते
तेरी आँखों में छुपे राज़ को अगर पढ़ पाते
तुझको हमराज़ मेरे यार ना हरगिज़ बनाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
जो तेरे इश्क़ में डूबे ना होते देख पाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते

इश्क़ के बाज़ार में व्यापार करता है
यार मेरा दिल का कारोबार करता है
हम ही समझ ना पाए तुझे तुझसे क्या गीला
एक ही खता तू बार बार करता है
इस क़दर टूटे हैं क्या और भला टूट पाते
इस क़दर टूटे हैं क्या और भला टूट पाते
बद्दूआ देते तुझे लब ये अगर बोल पाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगते
जो तेरे इश्क़ में डूबे ना होते देख पाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते
तौबा मेरी तौबा कभी ना दिल लगाते

क़िस्मत बुरी थी मेरी ना वो शख्स बुरा था
जिस वक़्त दिल लगाया वो वक़्त बुरा था

“Tauba Meri Tauba” Song Singer Name ?

Mamta Sharma

“Tauba Meri Tauba” Video Song Featuring Artist Name ?

Urvashi Rautela & Sharad Malhotra