Pawan Singh और Priyanka Singh का यह गाना Worldwide Records Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – बदनाम कर दोगी (Badnam Kar Dogi) | इस गाना के Lyrics Writer है Pyare Lal Kavi Ji , Azad Singh & Shyam Dehati जी जबकि Music Director है Chhote Baba जी | निचे आप इस गाना को सुन सकते है –
Top La Jawaniya Odhaniya Se (Pawan Singh) Lyrics
बदनाम कर दोगी – लिरिक्स
तोहरा सिवा और कोई भाता नहीं
और किसी का ख्याल आता नहीं
झूठी ! झूठी !
लव यू ना ..!
झूठी ..!
तोहरा सिवा और कोई भाता नहीं
और किसी का ख्याल आता नहीं
हँसा के फँसा के अपना काम कर लोगी
काम कर लोगी !
नाम जोड़ के
नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी
नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी
ऐसा नहीं है ..!
है ..!
बाक …!
तुम यार हो
हां ..!
श्रृंगार हो
बाक !
तुम यार हो श्रृंगार हो संसार हो
सच कहती हूँ मैं तुम मेरा पहला पहला प्यार हो
पता चला है पहले तुम सबको टटोलती हो
यही डायलॉग सारे लड़को से बोलती हो
पहली बार तो बोली हूँ
जी ..!
बड़ बोले हो बाकी भोले हो
स्टार बना दिए जिसको बोले हो
वो तो है ..!
बड़ बोले हो बाकी भोले हो
स्टार बना दिए जिसको बोले हो
जिसको भी सर पे चढ़ाया हूँ मैं
ओकरे से धोखा तो खाया हूँ मैं
रोजीना मेरा जीना हराम कर दोगी
किरिया खाई का ?
नाम जोड़ के
नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी
नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी
भरोसा नहीं है ?
नहीं ..! नहीं ..!
नहीं ..! नहीं ..!
श्याम देहाती हैं खुरपाती
बच के रहना आजाद है घाती
छोटे बाबा भी !
लपेटs तारु ?
श्याम देहाती हैं खुरपाती
आ बच के रहना आजाद है घाती
तेरे बात पे ना अब विश्वास करूँगा
हां दोस्तों से दोस्ती नहीं नाश करूँगा
मजा लेके पवन को परनाम कर लोगी
इरिटेट हो रहे है क्या ?
नाम जोड़ के
नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी
नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी
एक सेल्फी तो दे दो !
वायरल करोगी ..?