Koi Baat Nahi O Bewfa

Koi Baat Nahi O Bewfa (Pawan Singh) Lyrics

Pawan Singh और Madhu Sharma का यह सुपरहिट गाना Global Music Junction – Bhojpuri यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – कोई बात नहीं ओ बेवफा (Koi Baat Nahi O Bewfa) | इस गाना को लिखे है आजाद सिंह जी जबकि म्यूजिक दिए है आजाद सिंह और साजन मिश्रा जी | निचे आप इस गाना का वीडियो देख सकते है –

Aankh Na Mila Paibu Ho -Pawan Singh – Lyrics

कोई बात नहीं ओ बेवफा – लिरिक्स

प्यार में तेरे हरजाई
छोड़ा पढ़ाई लिखाई
प्यार में तेरे हरजाई
छोड़ा पढ़ाई लिखाई
मामा के घर का बहाना तू करके
जाके कर ली
क्या कर ली ?
सगाई !
मेरे आगे तेरी कोई औकात नहीं
ऐसा है क्या ?
तो !
कोई बात नहीं
उह…!
कोई बात नहीं ओ बेवफा
कोई बात नहीं
सच्चा वाला प्यार मैंने किया था तुझको
अपने जैसा तुमने समझ लिया मुझको
तेरे लिए रिश्ते नाते करके इग्नोर
नजरो में सबके गिरा लिया खुद को

[म्यूजिक..]

तुम जैसे लाखो दीवाने है
किस किस को मैं दिल ये दू
तू मेरे लायक नहीं है सनम
जो मैं तुझे चाह लू
मैं हूँ गरीब यही दोष है मेरा
और क्या बिगाड़ा था जान मैं तेरा
ना नसीब में तेरे मेरा साथ नहीं
कोई बात नहीं
कोई बात नहीं ओ बेवफा
कोई बात नहीं

[म्यूजिक..]

मेरी गली कभी आना ना
सपना समझ लो मुझे
साजन आज़ाद बताएँगे
क्या चीज हूँ मैं तुझे
दुनिया से कह दो प्यार करना नहीं
किसी के लिए भी जीना मरना नहीं
तेरे संग मैंने किया कोई घात नहीं
कोई बात नहीं
कोई बात नहीं ओ बेवफा
कोई बात नहीं