Armaan Malik और Palak Muchhal का यह गाना उनकी फिल्म SANAM RE का है जिसका नाम है – हुआ है आज पहली बार (Hua Hain Aaj Pehli Baar) | इस गाना के Lyrics Writer है Manoj Yadav जी जबकि Music Director है Amaal Mallik जी | इस गाना को T-Series यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है | निचे आप इस गाना को सुन सकते है –
Jinke Liye Hum Rote Hain (Neha Kakkar) Lyrics
हुआ है आज पहली बार – लिरिक्स
हुआ है आज पहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हे देखा तो जाना ये
की क्यूँ दुनिया में आया हूँ
हुआ है आज पहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हे देखा तो जाना ये
की क्यूँ दुनिया में आया हूँ
ये जान लेकर के जा मेरी
तुम्हे जीने मैं आया हूँ
मैं तुमसे इश्क करने की
इजाजत रब्ब से लाया हूँ
[म्यूजिक..]
जमीं से आसमां तक हम
ढूंढ आये जहाँ सारा
बना पाया नहीं अब तक
ख़दा तुमसे कोई प्यारा
जमीं से आसमां तक हम
ढूंढ आये जहाँ सारा
बना पाया नहीं अब तक
ख़दा तुमसे कोई प्यारा
बातों में तेरी हैं बदमाशियाँ
सब बेवजह की हैं तरीफियां
मैं लिख दूँ आसमान पर ये
की पढ़ लेगा जहाँ सारा
हुआ न होगा अब कोई
यहाँ हम दो सा दोबारा
मैं दुनिया भर की तारीफें
तेरे सजदे में लाया हूँ
मैं तुमसे इश्क करने की
इजाजत रब्ब से लाया हूँ
रब्ब से लाया हूँ !
रब्ब से लाया हूँ !
[म्यूजिक..]
तू है जो रुबरु मेरे
बड़ा महफूज रहता हूँ
तेरे मिलने का शुकराना
खुदा से रोज करता हूँ
तू है जो रुबरु मेरे
बड़ा महफूज रहता हूँ
तेरे मिलने का शुकराना
खुदा से रोज करता हूँ
हमको पता है ये नादानिया हैं
आवारा दिल की है आवारिया
ये दिल पागल बना बैठा
इसे अब तू ही समझा रे
दिखे तुझमे मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तू बन जा रे
हूँ खुशकिश्मत की किश्मत से
तुम्हे ऐसे मैं पाया हूँ
मैं तुमसे इश्क करने की
इजाजत रब्ब से लाया हूँ