Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa Is Very Popular Ram Bhajan Sung By Raj Pareek. This Song Is Written By Pankaj Agarwal While Music Composed By Shashikant Chaubey. It’s Released By Yuki Music Youtube Channel.
Album | Aa Gaya Lo Mela Mere Shyam Ka |
Category | Hindi Devotional (Shyam Bhajan) |
Song | Saja Do Ghar Ko Gulsan Sa |
Singer | Raj Pareek |
Lyrics | Pankaj Agarwal |
Music | Shashikant Chaubey |
Copyright Label | Yuki Music |
Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa (Hindi)
सजा दो घर को गुलशन सा
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे सरकार आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे सरकार आये है
मेरे सरकार आये है
मेरे सरकार आये है
मेरे सरकार आये है !
मेरे सरकार आये है !
मेरे सरकार आये है
लगे कुटिया भी दुल्हन सी
लगे कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे सरकार आये है
सजा दो घर को गुलशन सा
मेरे सरकार आये है
पखारो इनके चरणो को
बहा कर प्रेम की गंगा
पखारो इनके चरणो को !
बहा कर प्रेम की गंगा !!
पखारो इनके चरणो को
बहा कर प्रेम की गंगा
पखारो इनके चरणो को !
बहा कर प्रेम की गंगा !!
बहा कर प्रेम की गंगा
बिछा दो अपनी पलको को
बिछा दो अपनी पलको को
मेरे सरकार आये है
सजा दो घर को गुलशन सा !
मेरे सरकार आये है !!
सरकार आ गए है मेरे गरीब खाने में
सरकार आ गए है मेरे गरीब खाने में !
आया है दिल को सकून उनके करीब आने में
आया है दिल को सकून उनके करीब आने में !
मुदत से प्यासी आखियो को मिला आज वो सागर
मुदत से प्यासी आखियो को मिला आज वो सागर !
भटका था जिसको पाने की खातिर इस ज़माने में
भटका था जिसको पाने की खातिर इस ज़माने में !
उमड़ आई मेरी आँखे
देख कर अपने बाबा को
उमड़ आई मेरी आँखे !
देख कर अपने बाबा को !!
उमड़ आई मेरी आँखे
देख कर अपने बाबा को
उमड़ आई मेरी आँखे !
देख कर अपने बाबा को !!
देख कर अपने बाबा को
हुई रौशन मेरी गलियां
हुई रौशन मेरी गलियां
मेरे सरकार आये है
सजा दो घर को गुलशन सा !
मेरे सरकार आये है !!
तुम आकर फिर नहीं जाना
मेरी इस सुनी दुनिया से
तुम आकर फिर नहीं जाना !
मेरी इस सुनी दुनिया से !!
तुम आकर फिर नहीं जाना
मेरी इस सुनी दुनिया से
तुम आकर फिर नहीं जाना !
मेरी इस सुनी दुनिया से !!
मेरी इस सुनी दुनिया से
कहूँ हर दम यही सब से
कहूँ हर दम यही सब से
मेरे सरकार आये है
सजा दो घर को गुलशन सा !
मेरे सरकार आये है !!
मेरे सरकार आये है
मेरे सरकार आये है
मेरे सरकार आये है !
मेरे सरकार आये है !!
मेरे सरकार आये है
लगे कुटिया भी दुल्हन सी
लगे कुटिया भी दुल्हन सी
मेरे सरकार आये है
सजा दो घर को गुलशन सा !
मेरे सरकार आये है !!
मेरे सरकार आये है
मेरे सरकार आये है !
“Saja Do Ghar Ko Gulshan Sa” Song Singer Name ?
Raj Pareek