Happy New Year 2024 Songs
Punjabi

Sabko Bhula Dungi – सबको भुला दूंगी मैं एक पल में (Tarun Panchal) Lyrics

Sabko Bhula Dungi Is Superhit Hindi Song Sung By Tarun Panchal & Shiva Chaudhary. This Song Is Written By Pradeep Sonu While Music Composed By TR Music. It’s Released By Paarth Music Youtube Channel.

SongSabko Bhula Dungi
SingerTarun Panchal & Shiva Chaudhary
LyricsPradeep Sonu
MusicTR Music
Copyright LabelPaarth Music

Sabko Bhula Dungi (Hindi)

कैसे बतलाऊ तुम्हे !
कैसे बतलाऊ तुम्हे !
सबको भुला दूंगी मैं एक पल में
सबको भुला दूंगी मैं एक पल में
पर तुझे भूल जाऊ ये तो मुमकिन नहीं
पर तुझे भूल जाऊ ये तो मुमकिन नहीं
मुझको पता है मै था उसकी जिंदगी
मुझको पता है मै था उसकी जिंदगी
मुझे याद करके ना वो भी सोई होवेगी
मुझे याद करके ना वो भी सोई होवेगी

पल पल जली दिन रात तेरी याद में
मुझे क्यों बता रही हो हाल बातो ही बात में
क्यों बता रही हो हाल बातो ही बात में
वो खो गया है कही जिसे था तुमसे प्यार
खो गया है कही जिसे था तुमसे प्यार
बार बार जान ना गवाई जावेगी
बार बार जान ना गवाई जावेगी

चूर चूर हुआ जो ख्वाब सजाया था
मेरा भी घरोंदा लुटा दिल में बनाया था
मेरा भी घरोंदा लुटा दिल में बनाया था
कैसे बतलाऊ तुम्हे अपने जज्बात
कैसे बतलाऊ तुम्हे अपने जज्बात
आँखे समझायेगी बस एक पल में
आँखे समझायेगी बस एक पल में

दे कोई सजा मुझे बेवफा ना नाम दे
देदे उसको ये बफा तू जो भी इसका दाम दे
उसको ये बफा दे तू जो भी इसका दाम दे
अब तो दिल में रहती हैं सनम की याद
अब तो दिल में रहती हैं सनम की याद
याद बार बार ना बदली जावेगी
याद बार बार ना बदली जावेगी

“Sabko Bhula Dungi Main Ek Pal Mein” Song Singer Name ?

Tarun Panchal & Shiva Chaudhary

“Sabko Bhula Dungi” Song Lyrics Writer Name ?

Pradeep Sonu

“Sabko Bhula Dungi” Song Music Director Name ?

TR Music

One Comment

Back to top button