Bollywood

Raaz Aankhein Teri – राज आँखें तेरी सब बयां कर रही (Arijit Singh) Lyrics

Raaz Aankhein Teri Is Hindi Movie Song Sung By Arijit Singh From ‘Raaz Reboot‘ Movie. This Song Is Written By Rashmi Virag While Music Composed By Jeet Gannguli. It’s Released By T-Series Youtube Channel.

MovieRaaz Reboot (2016)
SongRaaz Aankhein Teri
SingerArijit Singh
LyricsRashmi Virag
MusicJeet Gannguli
CopyrightT-Series

Raaz Aankhein Teri (Hindi)

राज आँखें तेरी सब बयां कर रही
सुन रहा दिल तेरी खामोशियाँ
कुछ कहो ना सुनो पास मेरे रहो
इश्क की कैसी है ये गहराईयाँ
साया भी जिस्म से होता है क्या जुदा
जितनी भी जोर की हो आँधिया
राज आँखें तेरी सब बयां कर रही
सुन रहा दिल तेरी खामोशियाँ

जीने का तू सहारा तू ही रौशनी
कहता है हर सितारा मेरी तू चाँदनी
हम जुदा हो जाएँ ऐसा मुमकिन नहीं
धुप हो तुम मेरी छाँव भी हो तुम ही
पास हो तो दूर है तन्हाईयाँ

मैं चलूंगा मुश्किलों में साया बन तेरा
इस जहाँ में उस जहाँ में बस एक तू मेरा
खुशबुओं से तेरी महके जिस्म मेरा
रात आएगी तो मैं सुबह लाऊंगा
मौत आएगी तो लड़ जाऊंगा
साया भी जिस्म से होता है क्या जुदा
जितनी भी जोर की हो आँधिया
कुछ कहो ना सुनो पास मेरे रहो
इश्क की कैसी है ये गहराईयाँ

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button