Phir Bhi Tumko Chahunga – मैं फिर भी तुमको चाहूँगा (Arijit Singh) Lyric

Phir Bhi Tumko Chahunga Is Love Special Broken Heart Hindi Song Sung By Arijit Singh & Shashaa Tirupati. This Song Is Written By Manoj Muntashir While Music Composed By Mithoon. It’s Released By Zee Music Company Youtube Channel.

MovieHalf Girlfriend
SongFir Bhi Tumko Chaahunga
Star CastArjun Kapoor & Shraddha Kapoor
SingerArijit Singh & Shashaa Tirupati
LyricsManoj Muntashir
MusicMithoon
Copyright LabelZee Music Company

Phir Bhi Tumko Chahunga (Hindi)

तुम मेरे हो इस पल मेरे हो
कल शायद ये आलम ना रहे
कुछ ऐसा हो तुम तुम ना रहो
कुछ ऐसा हो हम हम ना रहें
ये रास्ते अलग हो जाए
चलते चलते हम खो जाए
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मेरी जान में हर खामोशी में
तेरे प्यार के नगमे गाऊंगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

ऐसे जरुरी हो मुझको तुम
जैसे हवाएं साँसों को
ऐसे तलाशूँ मैं तुमको
जैसे की पैर जमीनों को
हंसना या रोना हो मुझे
पागल सा ढूँढू मैं तुम्हे
कल मुझसे मोहब्बत हो ना हो
कल मुझको इजाजत हो ना हो
टूटे दिल के टुकड़े लेकर
तेरे दर पे ही रह जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

तुम यूं मिले हो जबसे मुझे
और सुनहरी मैं लगती हूँ
सिर्फ लबों से नहीं अब तो
पूरे बदन से हँसती हूँ
मेरे दिन रात सलोने से
सब हैं तेरे ही होने से
ये साथ हमेशा होगा नहीं
तुम और कहीं मैं और कहीं
लेकिन जब याद करोगे तुम
मैं बनके हवा आ जाऊंगा
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
इस चाहत में मर जाऊँगा
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा

“मैं फिर भी तुमको चाहूंगा” किस फिल्म का गाना है ?

Half Girlfriend (2017)

“Phir Bhi Tumko Chahunga” Song Singer Name ?

Arijit Singh & Shashaa Tirupati

“Phir Bhi Tumko Chahunga” Song Lyrics Writer Name ?

Manoj Muntashir

“Main Fir Bhi Tumko Chahunga” Song Music Director Name ?

Mithoon

Leave a Reply