Pan Aadhar Link Status 2023 : पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं , कैसे चेक करे ?
Pan Aadhar Link Status : जैसा की आप सभी जानते ही है की पैन कार्ड आज के समय में कितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हो गया है | पैसे के लेन देन से सम्बंधित कोई भी काम करना हो तो उसमे पैन कार्ड आवश्यक दस्तावेज के रूप में माँगा जाता है | आधार कार्ड के आने से पहले भी लोग पैन कार्ड बनवाते थे | उस समय पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड की नहीं बल्कि वोटर आईडी कार्ड की जरुरत पड़ती थी |
लेकिन अब पैन कार्ड आधार कार्ड से ही बनता है | पहले का जिसका पैन कार्ड बना हुआ है या फिर जिसका पैन कार्ड वोटर आईडी या फिर किसी अन्य डॉक्यूमेंट से बना हुआ है , उसको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है | नहीं तो आपका बैंक खाता को बंद कर दिया जायेगा , इसके साथ ही आपके ऊपर क़ानूनी करवाई भी हो सकती है |
आर्टिकल का नाम | पैन आधार से लिंक स्थिति कैसे जानें ? |
जारीकर्ता | आयकर विभाग भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
मुख्य उपयोग | आयकर रिटर्न फाइल करने में, वित्तीय लेनदेन ट्रैक, पहचान पत्र के रूप में |
विलम्ब शुल्क | Rs.1000 (एक हजार रूपये मात्र) |
Pan Aadhar Link Status Check कैसे करे ?
भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार यदि आप निर्धारित की गई अंतिम तिथि तक लिंक करा लेते हैं तो आपका पैन कार्ड चालू रहेगा अन्यथा भारत सरकार के मुताबिक अपना पैन कार्ड बंद कर दिया जाएगा | यदि आपने अभी तक पैन आधार को लिंक नहीं कराया है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये –
Step 1. सबसे पहले आपको Pan Aadhar Link Status चेक करने के लिए Income Tax की Official Website या https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना होगा |
Step 2. उसके बाद Quick Links वाले ऑप्शन में जाकर Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा |
Step 3. Link Aadhaar Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा , जिसमे आपका पैन नंबर और आधार नंबर पूछेगा | Pan Card Number और Aadhaar Card Number डालने के बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक कर देना है |
Step 4. ऐसा करते ही यदि आपका आधार और पैन लिंक रहेगा तो कुछ इस तरह का मैसेज show करेगा – Your PAN HGXXXXXX5N is already linked to given Aadhaar 72XXXXXXXX34
और यदि आधार पैन लिंक नहीं रहेगा तो वही पर लिंक करने का ऑप्शन दे देगा , जिसपर क्लिक करके आप घर बैठे ही पैन आधार को लिंक कर सकते है |
Final Word :-
तो यदि आपको Pan Aadhar Link Status Check करने में कोई भी समस्या आ रही है तो कमेंट करके जरूर पूछे | इसके साथ ही यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |
कैसे पता करें पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है ?
इसके लिए आपको Income Tax के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता करना होगा | आप चाहे तो इस लेख में बताये गए स्टेप को फॉलो करके भी चेक कर सकते है |
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने में कितना पैसा लगेगा ?
पैन आधार लिंक कराने में आजकल 1000 रूपये का चार्ज लग रहा है |
क्या एक व्यक्ति के पास 2 पैन कार्ड हो सकता है ?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियमों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड रखने की अनुमति नहीं है | हर शख्स को उनके नाम पर केवल एक पैन कार्ड जारी किया जाता है | यह यूनिक होता है और इसे किसी अन्य शख्स को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है |
बिना पैन कार्ड के कितना पैसा जमा कर सकते हैं ?
बिना पैन कार्ड के 50,000 से अधिक रूपये का लेन देन नहीं हो सकता है |
पैन कार्ड कितने बार बनवा सकते हैं ?
एक व्यक्ति को केवल एक पैन कार्ड रखने की अनुमति है | आपके नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड होना अवैध है |