Pakad Lo Hath Banwari – पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे (Upasana Mehta) Lyrics

Pakad Lo Hath Banwari Is Popular Hindi Bhakti Bhajan Sung By Upasana Mehta. Lyrics Of This Song Is Traditional While Music Composed By Binny Narang. It’s Released By Bhakti Sadhna भक्ति साधना Youtube Channel.

SongPakad Lo Hath Banwari Nahi To Doob Jayenge
SingerUpasana Mehta
LyricsTraditional
MusicBinny Narang
Copyright LabelBhakti Sadhna भक्ति साधना

Pakad Lo Hath Banwari (Hindi)

पकड़ लो हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी
पकड़ लो हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी

धरी है पाप की गठरी
हमारे सर पे ये भारी
धरी है पाप की गठरी
हमारे सर पे ये भारी
वजन पापों का है भारी
इसे कैसे उठाऐंगे
पकड़ लों हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी

फँसी है भँवर में नईया
प्रभु अब डूब जाएगी
फँसी है भँवर में नईया
प्रभु अब डूब जाएगी
खिवैया आप बन जाओ
तो बेड़ा पार हो जाये
पकड़ लो हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी

तुम्हारे ही भरोसे पर
जमाना छोड़ बैठें हैं
तुम्हारे ही भरोसे पर
जमाना छोड़ बैठें हैं
जमाने की तरफ देखो
इसे कैसे निभाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी

दर्दे दिल की कहें किससे
सहारा ना कोई देगा
दर्दे दिल की कहें किससे
सहारा ना कोई देगा
सुनोगे आप ही मोहन
और किसको सुनाऐंगे
पकड़ लों हाथ बनवारी
नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा
तुम्हारी लाज जाएगी
तुम्हारी लाज जाएगी
तुम्हारी लाज जाएगी

“Pakad Lo Hath Banwari Nahi To Doob Jaunga” Song Singer Name ?

Upasana Mehta

Leave a Reply