Happy New Year 2024 Songs
Bollywood

Paani Paani – मैं पानी पानी हो गयी (Badshah & Aastha Gill) Lyrics

Paani Paani Is Latest Superhit Bollywood Song Sung By Badshah & Aastha Gill. This Song Is Written By Badshah While Music Also Composed By Badshah. It’s Released By Saregama Music Youtube Channel.

SongPaani Paani
Star CastBadshah , Jacqueline Fernandez & Aastha Gill
SingerBadshah & Aastha Gill
Lyrics & MusicBadshah
Copyright LabelSaregama Music

Paani Paani (Hindi)

उसने मुझे छुआ भी नहीं
ऐसा वैसा कुछ हुआ भी नहीं
नज़र थी पैनी हुई बेचैनी
आँखों आँखों में शैतानी हो गयी
सईया ने देखा ऐसे
मैं पानी पानी हो गयी
पानी पानी हो गयी
मैं पानी पानी हो गयी

चलेगी क्या
ग्लास पड़ा है खाली भरेगी क्या
साथ आये लौंडे से डरेगी क्या
अंदर की फीलिंग से लड़ेगी क्या
हद हो गयी
हद से आगे भी बढ़ेगी क्या
नौ एकड़ में फार्म
फार्म पे घोड़े
घोड़े पे चढ़ेगी क्या
1 2 3 गाड़ी के बोनट से निकले पारी
लौंडे आगे कहीं टिकते नहीं
बातें हैं कड़ी मेरी लिख ले कहीं
चल निकलें कहीं

ऐसी हूँ खोई कभी खोई ही नहीं
खोई ही नहीं !
आँखें मिली हैं जबसे सोई ही नहीं
सोई ही नहीं !
दुनिया से सुने हैं किस्से तेरे
जाने क्या आएगा हिस्से मेरे
इसी ख्याल में दीवानी हो गई
सईया ने देखा ऐसे
मैं पानी पानी हो गई
मैं पानी पानी हो गई

इमेज खराब काम गलत
है न्यूज़ में नाम आता हर वीक
फिर भी जहां से गुज़रूँ
हर बंदी के मुँह से निकले चीख
हाथ पकड़ पर दिल न लगा
जो कहती है कर के दिखा
सुनने में आया है तू मरती है हम पे
मर के दिखा
रहने दे मुँह बंद रख
आँखें जो कहती हैं कहने दे
बोहोत रुकी है
आज तू पानी बन के खुद को बहने दे
It’s Your Boy Badshah
नज़र थी पैनी हुई बेचैनी
आँखों आँखों में शैतानी हो गयी
सईया ने देखा ऐसे ..!

Back to top button