Naino Ki To Baat Naina Jaane Hai – नैनो की तो बात नैना जाने है (Prateeksha Shrivastava) Lyrics
Naino Ki To Baat Naina Jaane Hai Is Viral Hindi Song Sung By Prateeksha Shrivastava. This Song Is Written By Akhtar Nafe While Music Composed By Chandra Surya. It’s Released By Affection Music Youtube Channel.
Song | Naino Ki To Baat Naina Jaane Hai |
Singer | Prateeksha Shrivastava |
Lyrics | Akhtar Nafe |
Music | Chandra Surya |
Copyright Label | Affection Music |
Naino Ki To Baat Naina Jaane Hai (Hindi)
नैनो की तो बात नैना जाने है
सपनो के राज तो नैना जाने है
नैनो की तो बात नैना जाने है
सपनो के राज तो नैना जाने है
दिल की बाते धड़कन जाने है
जिसपे गुजरे वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम तुही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम तुही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
नजरे ये आपकी करने लगी होसियारिया
कही कर दे ना ये मेरे लिए दुस्वारिया
नजरे ये आपकी करने लगी होसियारिया
कही कर दे ना ये मेरे लिए दुस्वारिया
हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने है
रूप के नाज तो रूप ही जाने है
सही गलत तो दर्पण जाने है
जिसपे गुजरे वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम तुही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम तुही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
कतरा कतरा मुझमे तू दरिया सा बनने लगा
साँसों के चलने का तू जरिया सा बनने लगा
कतरा कतरा मुझमे तू दरिया सा बनने लगा
साँसों के चलने का तू जरिया सा बनने लगा
बिरह की आग तो तड़पन जाने है
नैना क्यों बरसे ये सावन जाने है
क्यों जोगी हो जोगन जाने है
जिसपे गुजरे वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है
तू मेरा है सनम तुही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम तुही मेरा हम दम
तेरे संग जीना अब सातो जनम