Meri Tarah – मेरी तरह (Jubin Nautiyal) Lyrics
Meri Tarah Is Latest New Hindi Song Sung By Jubin Nautiyal & Payal Dev.This Song Is Written By Kunaal Vermaa While Music Composed By Payal Dev. It’s Released By T-Series Youtube Channel.
Song | Meri Tarah |
Featuring | Himansh Kohli, Heli Daruwala & Gautam Gulati |
Singer | Jubin Nautiyal & Payal Dev |
Lyrics | Kunaal Verma |
Music | Payal Dev |
Copyright Label | T-Series |
Meri Tarah (Hindi)
कौन है वो दुनिया में जो
तुझे मुझसे बढ़कर चाहने लगा
जिसके लिए तू हाथ मेरा
एक पल में छोड़ के जाने लगा
कौन है वो दुनिया में जो
तुझे मुझसे बढ़कर चाहने लगा
जिसके लिए तू हाथ मेरा
एक पल में छोड़ के जाने लगा
तुम सोच समझकर चाहो उसे
एक दिन मुझसे मिलवाओ उसे
मैं भी तो देखूं प्यार में वो क्या कर सकता है
क्या वो जो भी कहता है वो सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझ पर हस के मर सकता है
क्या वो जो भी कहता है वो सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझ पर हस के मर सकता है
हस के मर सकता है
बहुत फर्क होता है यूं साथ मुस्कुराने में
हाथ थामने में और जिंदगी बीताने में
जीने मरने की बातें करके भूल जाते हैं
क्या किसी का जाए झूठे ख्वाब सौ दिखाने में
तुम गलियों में अपनी बुलाओ जरा मेरे
जितने कांटे बिछाओ जरा
बीना उफ्फ किये क्या इनपे वो भी गुजर सकता है
क्या वो जो भी कहता है वो सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझ पर हस के मर सकता है
क्या वो जो भी कहता है वो सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझ पर हस के मर सकता है
अब याद रखेगा कौन किसे ये वक्त को तय कर लेने दे
कर दे खुशियों की बारिश उस पर आंख मुझे भर लेने दे
ना शोर हुआ आवाज हुई जब जब दिल सच्चा टूटा है
पुछो सबसे सबको अपने चाहने वालों ने लूटा है
न आस रहे न सांस रहे हम भी पत्थर हो जाएंगे
तुम हो जाओगे गैरों के हम तो खुद के ही ना हो पायेंगे
हो पायेंगे
तेरी धड़कनों के जरिये मैं भी तो धड़कती हूं
तुझे कैसे दिल से मेरे दूर कर सकती हूं
जैसी भी हो राहे चाहे हां मैं चल सकती हूं
तुझे देख कर जीती हूं तुझपे मर सकती हूं
तुझपे मर सकती हूं
तुझपे मर सकती हूं
तुझपे मर सकती हूं
“Meri Tarah” Song Singer Name ?
Jubin Nautiyal & Payal Dev
“Meri Tarah” Video Song Star Cast Name ?
Himansh Kohli, Heli Daruwala & Gautam Gulati
“Meri Tarah” Song Lyrics Writer Name ?
Kunaal Verma
“Meri Tarah” Song Music Director Name ?
Payal Dev