Meri Mai (मेरी माई) Is New Hindi Bhakti Song Sung By Jubin Nautiyal. This Song Is Written By Manoj Muntashir While Music Composed By Payal Dev. It’s Released By T-Series Youtube Channel.
Song | Meri Maai |
Singer | Jubin Nautiyal |
Lyrics | Manoj Muntashir |
Music | Payal Dev |
Copyright Label | T-Series |
Meri Mai (Hindi_Lyrics)
धुप समय की लाख सताये
मुझमे हिम्मत बाकी है
धुप समय की लाख सताये
मुझमे हिम्मत बाकी है
मेरा सर ढकने को माई
तेरी चुनर काफी है
क्या मांगे वो बेटा जिसने
माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा
एक तरफ मेरी माई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने
माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा
एक तरफ मेरी माई है
हां आ आ आ ..!
हो ओ ओ ओ ..!
जगराता तेरा गाऊं मईया
रोज मुझे वो रैन मिले
तेरे चरण ही मेरी शरण है
और कहीं ना चैन मिले
जगराता तेरा गाऊं मईया
रोज मुझे वो रैन मिले
तेरे चरण ही मेरी शरण है
और कहीं ना चैन मिले
तू ही पुण्य प्रताप है मेरा
तू ही कर्म कमाई है
तू ही पुण्य प्रताप है मेरा
तू ही कर्म कमाई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने
माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा
एक तरफ मेरी माई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने
माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा
एक तरफ मेरी माई है
कौन डिगाये पथ से उसे
जो तुझपे भरोसा कर ले माँ
भर के पलक मैं तुझे निहारूं
तेरी छवि दुख हर ले माँ
कौन डिगाये पथ से उसे
जो तुझपे भरोसा कर ले माँ
भर के पलक मैं तुझे निहारूं
तेरी छवि दुख हर ले माँ
दर्द हैं लाखो दुनिया में
तू सब दर्दों की दवाई है
दर्द हैं लाखो दुनिया में
तू सब दर्दों की दवाई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने
माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा
एक तरफ मेरी माई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने
माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा
एक तरफ मेरी माई है
हां आ आ आ ..!
हो ओ ओ ओ ..!
हां आ आ आ ..!
हो ओ ओ ओ ..!
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं !
“क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है” गाने वाले सिंगर का नाम क्या है ?
Jubin Nautiyal
“Meri Mai (मेरी माई)”Song Lyrics Writer Name ?
Manoj Muntashir
“Meri Mai (मेरी माई)”Song Music Director Name ?
Payal Dev