Happy New Year 2024 Songs
Bollywood

Mere Yaar Ki Shaadi Hai – मेरे यार की शादी है (Udit Narayan) Lyrics

Mere Yaar Ki Shaadi Hai Is Old Evergreen Hindi Song Sung By Udit Narayan , Sonu Nigam & Alka Yagnik From “Mere Yaar Ki Shaadi Hai” Movie. This Song Is Written By Javed Akhtar While Music Composed By Jeet-Pritam. It’s Released By YRF Youtube Channel.

MovieMere Yaar Ki Shaadi Hai (2002)
FeaturingUday Chopra, Jimmy Shergill, Sanjana, Bipasha Basu
SongMere Yaar Ki Shadi Hai (Title Song)
SingerUdit Narayan , Sonu Nigam & Alka Yagnik
LyricsJaved Akhtar
MusicJeet-Pritam
Copyright LabelYRF

Mere Yaar Ki Shaadi Hai (Hindi)

ढोलक में ताल है पायल में छन छन
हो..! ढोलक में ताल है पायल में छन छन
घुंघट में गोरी है शेहरे में साजन
जहां भी ये जायें बहारे ही छायें
ये खुशियाँ ही पायें
मेरे दिल ने दुआ दी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है
ढोलक में ताल है पायल में छन छन
घुंघट में गोरी है सहरे में साजन
जहां भी ये जायें बहारे ही छायें
ये खुशियाँ ही पायें
मेरे दिल ने दुआ दी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है !
मेरे यार की शादी है !

प्यार मिला प्रीत मिली मेरे यार को
बड़ी प्यारी जीत मिली मेरे यार को
प्यार मिला प्रीत मिली मेरे यार को
बड़ी प्यारी जीत मिली मेरे यार को
खुश है जो दिल मैंने महफिल
हो..! खुश है जो दिल मैंने महफिल
गीतों से सजा दी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है !
मेरे यार की शादी है !

हार नहीं जीत नही जहां प्यार है
जिसमे हार जीत हो वो कहां प्यार है
हार नहीं जीत नहीं जहां प्यार है
जिसमे हार जीत हो वो कहां प्यार है
लग जा गले यार मेरे
अरे लग जा गले यार मेरे
मैंने दिल से सदा दी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है
मेरे यार की शादी है !
मेरे यार की शादी है !

साथी सखिया बचपन का ये अंगना
गुड़िया झूले कोई भी तो होगा संग ना
छुपाउंगी आसुँ कैसे भींगेंगे कंगना
साथी सखिया बचपन का ये अंगना
गुड़िया झूले कोई भी तो होगा संग ना
छुपाउंगी आसुँ कैसे भींगेंगे कंगना
साथी सखियाँ रे
साथी सुन ले बोले जो ये अंगना
ये मन जीवन प्यार के ही रंग में रंगना
हंस देगी तेरी चूड़ी खनकेंगे कंगना
साथी सुन ले रे
मेरे यार की शादी है !
मेरे यार की शादी है !
मेरे यार की शादी है !
मेरे यार की शादी है !

“मेरे यार की शादी है” किस फिल्म का गाना है ?

Mere Yaar Ki Shaadi Hain (2022)

“ढोलक में ताल है पायल में छन छन” गाना गानेवाले सिंगर का नाम क्या है ?

Udit Narayan , Sonu Nigam & Alka Yagnik

“Mere Yaar Ki Shaadi Hai” Video Song Star Cast Name ?

Uday Chopra, Jimmy Shergill, Sanjana, Bipasha Basu

“Mere Yaar Ki Shaadi Hai” Song Lyrics Writer Name ?

Javed Akhtar

“Mere Yaar Ki Shaadi Hai” Song Music Director Name ?

Jeet-Pritam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button