Neelkamal Singh का यह दर्दभरा गीत Vijay Laxmi Bhojpuri Tune यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – मेरा दिल जिसने तोडा है (Mera Dil Jisne Toda Hai) | इस गाना को लिखे है Ravi Chopra जी जबकि म्यूजिक भी इन्ही का है | निचे आप इस गाना को सुन सकते है –
Badnaam Bhaini Tohre Name Se – Neelkamal Singh – Lyrics
मेरा दिल जिसने तोडा है – लिरिक्स
करू मैं क्या की इस दिल से
ना उसकी याद जाती है
करू मैं क्या की इस दिल से
ना उसकी याद जाती है
मेरा दिल जिसने तोड़ा है
वो लड़की याद आती है
मेरा दिल जिसने तोड़ा है
वो लड़की याद आती है
मेरे ख्वाबो में क्यों जाने
वो आकर मुस्कुराती है
मेरा दिल जिसने तोड़ा है
वो लड़की याद आती है
मेरा दिल जिसने तोड़ा है
वो लड़की याद आती है
[म्यूजिक..]
गुजारे थे जो संग उसके
है वो लम्हे निगाहो में
है उसकी खुश्बुए शायद
कही मेरी पनाहो में
गुजारे थे जो संग उसके
है वो लम्हे निगाहो में
है उसकी खुश्बुए शायद
कही मेरी पनाहो में
कभी मुझको हँसा जाये
कभी मुझको रुलाती है
मेरा दिल जिसने तोड़ा है
वो लड़की याद आती है
मेरा दिल जिसने तोड़ा है
वो लड़की याद आती है
[म्यूजिक..]
अकेला छोड़ कर मुझको
नयी दुनिया बसा लेगी
ना सोचा था कभी मैंने
वो यू दामन छुड़ा लेगी
अकेला छोड़ कर मुझको
नयी दुनिया बसा लेगी
ना सोचा था कभी मैंने
वो यू दामन छुड़ा लेगी
मोहब्बत आज तक मेरी
मगर वादा निभाती है
मेरा दिल जिसने तोड़ा है
वो लड़की याद आती है
मेरा दिल जिसने तोड़ा है
वो लड़की याद आती है
वो लड़की याद आती है