Anuradha Paudwal का यह लोकप्रिय शिव भजन T-Series Bhakti Sagar यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा (Man Mera Mandir Shiv Meri Puja) | इस गाना को लिखे है Dev Kohli जी जबकि म्यूजिक दिए है Dilip Sen-Sameer Sen जी | निचे आप इस लोकप्रिय भजन को सुन सकते है –
Aisi Subah Na Aaye (Anuradha Paudwal) Lyrics
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा – लिरिक्स
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
सत्य है ईश्वर
शिव है जीवन
सुन्दर ये संसार है
तीनो लोक है तुझमे तेरी
माया अपरम्पार है
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुंदरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जाय
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुंदरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जाय
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
पार्वती जब सीता बनकर
जय श्री राम के सम्मुख आयी
पार्वती जब सीता बनकर
जय श्री राम के सम्मुख आयी
राम ने उनको माता कहकर
शिव शंकर की महिमा गायी
शिव भक्ति में सब कुछ सुझा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुंदरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जाय
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
ॐ नमः शिवाय !
तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरे भक्तो की शक्ति ने
सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवो ने पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुंदरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जाय
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुंदरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जाय
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा