Bhakti

Main Tumko Shish Navata Hu – मै तुमको शीश नवाता हूँ (Jubin Nautiyal) Lyrics

Main Tumko Shish Navata Hu Is Shiv Bhajan Special Sung By Jubin Nautiyal. This Song Is Written By Narendra Modi While Music Composed By Payal Dev. It’s Released By Y-Series Production Youtube Channel.

AlbumDevbhoomi
SongMain Tumko Shish Navata Hu
SingerJubin Nautiyal
MusicPayal Dev
Copyright LabelY-Series Production

Main Tumko Shish Navata Hu (Hindi)

जहाँ पवन बहे संकल्प लिए !

जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं !!

जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते !

बस भक्ति के सुर में गाते हैं !!

By – PM Narendra Modi

जहाँ पवन बहे संकल्प लिए
जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं
जहाँ पवन बहे संकल्प लिए
जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं
जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते
भक्ति के सुर में गाते हैं
उस देव भूमि के ध्यान से मै
धन्य धन्य हो जाता हूँ
उस देव भूमि के ध्यान से मै
धन्य धन्य हो जाता हूँ
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
मै तुमको शीश नवाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ,
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ,
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
हो जाता हूँ ! हो जाता हूँ !

मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप !
हर एक मन करता शिवजी का जाप !!
ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी !
कितने वीरो की ये जन्मभूमी !!

तुम आँचल हो भारत का
जीवन की धूप में छाँव हो तुम
तुम आँचल हो भारत का
जीवन की धूप में छाँव हो तुम
बस छूने से तर जाए
सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम
बस लिए समर्पण तन मन से मै
देव भूमी में आता हूँ
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
मै तुमको शीश नवाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
हो जाता हूँ !

है भाग्य मेरा , सौभाग्य मेरा !

मै तुमको शीश नवाता हूँ !!

मै तुमको शीश नवाता हूँ !!

By – PM Narendra Modi

“मै तुमको शीश नवाता हूँ” शिव भजन को किसने गाया है ?

Jubin Nautiyal

“Main Tumko Shish Navata Hu” Song Album Name ?

Devbhoomi

“Main Tumko Shish Navata Hu” Song Music Director Name ?

Payal Dev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button