Pawan Singh और Priyanka Singh का यह बोलबम का गाना Aadishakti Films यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – महादेव का दीवाना (Mahadev Ka Deewana) | इस गाना को लिखे है Akhilesh Kashyap जी जबकि म्यूजिक दिए है Shyam Sundar जी | निचे आप इस गाना को सुन सकते है –
Dhara Ganga Jal Bele Ke Pata (Pramod Premi Yadav) Lyrics
महादेव का दिवाना – लिरिक्स
महादेव का दिवाना !
महादेव का दिवाना !
हेलो !
बाबू बोलो कहाँ तुम खो गए हो ?
मेरे ही हो या किसी के हो गए हो
हो गए हो !
हो गए हो !
हां राजा बोलो कहाँ तुम खो गए हो ?
मेरे ही हो या किसी के हो गए हो
मुझे तुमसे मिलना है बात मिलके कहना है
सही सही टाइम कब बताना
बाबू कहाँ हो ?
तुम्हारा बाबू व्यस्त है !
महादेव की भक्ति में मस्त है !
अच्छा !
भर सावन सुनो तुम नजर नहीं आना
तेरा बाबू हो चूका है महादेव का दीवाना
भर सावन सुनो तुम नजर नहीं आना
तेरा बाबू हो चूका है महादेव का दीवाना
जब जमाना मुश्किल में डाल देता है
तब मेरे भोले हजारो रास्ते निकाल देता है !
क्या बात कर रही हो ?
[म्यूजिक..]
अईसन बोलs केहू करेला का
चौबीस घंटा ध्यान धरेला का
हमहू तs पूजी महादेव के बाबू
एतना भक्ति में केहू रमेला का
सावनवा में मनवा हमार उनके भिरिया रहे
भंगिया के गोला खा के दिलवा बम बम भोला कहे
केतना सताते हो
मिलने न आते
खाली करते हो तुम तो बहाना
बाबू मिलो ना यार
भर सावन सुनो तुम नजर नहीं आना
तेरा बाबू हो चूका है महादेव का दीवाना
भर सावन सुनो तुम नजर नहीं आना
तेरा बाबू हो चूका है महादेव का दीवाना
महादेव का दीवाना !
[म्यूजिक..]
मिले के मन बड़ी करता हो
धीरज ना दिल धन धरता हो
अच्छा !
केतना दिन भईल देखले सुरतिया
तोहरा पs पवन रोवा जरता हो
मोह माया नगरी से कुछ दिन ही दूर रहिला
पूछ लs बतिया अखिलेश से हम कुछऊ ना झूठ कहिला
मर्जी चलाते हो क्यों पगलाते हो
क्या अच्छा लगता है तड़पाना
बाबू रांची भेजोगे क्या ?
भर सावन सुनो तुम नजर नहीं आना
तेरा बाबू हो चूका है महादेव का दीवाना
अच्छा !
भर सावन सुनो तुम नजर नहीं आना
तेरा बाबू हो चूका है महादेव का दीवाना
हर हर महादेव !