Maai Hai Na – मेरे साथ मेरी माई है ना (Jubin Nautiyal) Lyrics

Maai Hai Na Is Latest Devotional Song Sung By Jubin Nautiyal. This Song Is Written By Manoj Muntashir While Music Composed By Payal Dev. It’s Released By T-Series Youtube Channel.

SongMaai Hai Na
SingerJubin Nautiyal & Payal Dev
LyricsManoj Muntashir
MusicPayal Dev
Copyright LabelT Series

Maai Hai Na (Hindi)

आती है तो आये
पथ में सौ बाधायें
तू मेरे माथे पर मां
आशीर्वाद का टीका है
चिट्ठी ना संदेशा
फिर भी मैंने देखा
जब जब मैं रोया माई
तेरा आँचल भींगा है
तेरी ममता के आगे
हर सुख फीका है
मेरे चांद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना !
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना !
मेरे चांद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना !
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना !

कागज की नाव है ये दुनिया
तो ऐसी नावों में बहना क्या
जब मेरा भरोसा है माई
औरों के भोरोसे रहना क्या
ऐसा तो कोई दर्द नहीं
तू जिससे रुहाई दे ना सके
वो पीर जगत में बनी नहीं
तू जिसकी दवाई दे ना सके
तेरे आगे ये मन खोल दिया
अब और किसी से क्या कहना
और किसी से क्या कहना !
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना !
मेरे चांद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना !
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना !

हे गिरजा हे माँ दुर्गा
ब्रह्मवादिनी हे आर्या
तेरी शरण में शीश झुके माँ
कत्त्यायनी नमन तुझे
सर्व-मंगल-मांगल्ये
शिव सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी
नारायणी नमोस्तु ते
हे गिरजा हे माँ दुर्गा
ब्रह्मवादिनी हे आर्या
तेरी शरण में शीश झुके माँ
कत्त्यायनी नमन तुझे
सर्व-मंगल-मांगल्ये
शिव सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी
नारायणी नमोस्तु ते
नारायणी नमोस्तु ते

पुनम की तरह दम दम धमके
तेरे दाम की अमावस्या की रैना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे चांद सितारे दू नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मेरे चांद सितारे द नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना

“Maai Hai Na” Song Singer Name ?

Jubin Nautiyal

“Maai Hai Na” Song Lyrics Writer Name ?

Manoj Muntashir

“Maai Hai Na” Song Music Composer Name ?

Payal Dev