Lover Ka Greeting Card Aaya Hai – लभर का ग्रीटिंग कार्ड आया है (Khesari Lal Yadav) Lyrics
Lover Ka Greeting Card Aaya Hai Is Happy New Year Comedy Song Sung By Khesari Lal Yadav. This Song Is Written By Pyare Lal Yadav , Azad Singh & Shyam Dehati While Music Composed By Ashish Verma. It’s Released By Khesari Music World Youtube Channel.
Song | Lover Ka Greeting Card Aaya Hai |
Singer | Khesari Lal Yadav |
Lyrics | Pyare Lal Yadav , Azad Singh & Shyam Dehati |
Music | Ashish Verma |
Copyright | Khesari Music World |
Lover Ka Greeting Card Aaya Hai (Hindi)
कार्ड आया है !
नया साल में प्यार का अवार्ड आया है
झलक रहा है !
हा हा ! नया साल में प्यार का अवार्ड आया है
लभर का
आई ?
हो लभर का
का ?
लभर का ग्रीटिंग कार्ड आया है
लभर का ग्रीटिंग कार्ड आया है
ई तs खुशखबरी है !
चुप ..!!
खुशखबरी !
पढ़ा हूँ जबसे शायरी मैं तो हो गया हूँ घायल
रात भर तकिया के निचे धके सोया हूँ मोबाइल
ऐसा क्या लिखी है ?
चीटी चढ़ती है पहाड़ पे मरने के वास्ते
मैं ग्रीटिंग कार्ड भेज रही हूँ प्यार करने के वास्ते
ओ माई डॉग !
दर्द है ! दर्द है !
हां !!
दूध में चाउर पड़ता है तो खीर होता है
चीनी भी डाल !
दूध में चाउर पड़ता है तो खीर होता है
जिसके दिल में प्यार नहीं है वो तो फकीर होता है
ओ माई डॉग !
फीलिंग है ! फीलिंग है !
बड़े दिनों के बाद उनको याद आया है
लकी है ..!
बड़े दिनों के बाद उनको याद आया है
लभर का
का ?
हो लभर का
ओ ..!
लभर का ग्रीटिंग कार्ड आया है
लभर का ग्रीटिंग कार्ड आया है
जबसे लेटर मिला है दिलवा मेरा खिला है
भूल गया हूँ मेरा घर कवना जिला है
छपरा है रे पगला !
अगवो बक !!
भेज रही हूँ ग्रीटिंग कार्ड चन्दन से कम नहीं
महक रहा है ! महक रहा है !
ये जो मेरा दिल है लन्दन से कम नहीं
ओ माई डॉग !
चांदनी चाँद से होती है सितारों से नहीं
मैं तो सिर्फ आपसे मोहब्बत करती हूँ जानू
हजारों से नहीं
ओ माई डॉग !
मार ही डाला रे !!
श्याम देहाती प्यारे लाल आजाद लाया है
सोनू आशीष खेसारी ला परसाद आया है
लभर का
हो लभर का
लभर का ग्रीटिंग कार्ड आया है
लभर का ग्रीटिंग कार्ड आया है