Lo Maan Liya – लो मान लिया हमने है प्यार नहीं तुमको (Arijit Singh) Lyrics
Lo Maan Liya Is Very Emotional Hindi Love Song Sung By Arijit Singh From ‘Raaz Reboot‘ Movie. This Song Is Written By Kausar Munir While Music Composed By Jeet Gannguli. It’s Released By T-Series Youtube Channel.
Movie | Raaz Reboot |
Song | Lo Maan Liya |
Featuring | Emraan Hashmi, Kriti Kharbanda & Gaurav Arora |
Singer | Arijit Singh |
Lyrics | Kausar Munir |
Music | Jeet Gannguli |
Copyright Label | T-Series |
Lo Maan Liya (Hindi)
लो मान लिया हमने है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको हम याद नहीं तुमको
बस एक दफा मुड़ के देखो ऐ यार जरा हमको
लो मान लिया हमने है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको हम याद नहीं तुमको
लो मान लिया देखा ही नहीं तेरे कांधे का वो तिल
लो मान लिया टूटा ही नहीं तेरे हाथों से मेरा दिल
छाओं में तेरी बीती ही नहीं वो गर्मी की बातें
बाहों में तेरी गुजरी ही नहीं वो सर्दी की रातें
लो मान लिया हमने ऐतबार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको हम याद नहीं तुमको
जाओ ले जाओ नींद मेरी उफ्फ ना करेंगे हम
जो ले जाओगे ख्वाब मेरे तो कैसे जियेंगे हम
जीना हमको आता ही नहीं तेरी साँसों के सिवा
मरना भी अब नामुमकिन है तेरी बाँहो के सिवा
लो मान लिया हमने परवाह नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको हम याद नहीं तुमको