बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि अपने रोज के खर्चे में से कुछ पैसा बचाकर उसको इन्वेस्ट करना चाहते हैं , कुछ लोग बैंक में जमा करते हैं , कुछ लोग सोना या कोई ज्वेलरी खरीद कर रखते हैं | कई लोग ऐसे हैं जो कि अपने और अपने फैमिली के मेंबर के नाम से बीमा करवाते हैं | आज हम LIC के बारे में जानेंगे |
एलआईसी एक जीवन बीमा करने वाली सरकारी कंपनी हैं जो भारत में सबसे ज्यादा जीवन बीमा एलआईसी ही करती हैं , जिसके बारे में पूरी जानकारी रखना हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी हैं | जैसे – LIC का स्थापना कब हुआ , LIC Kya Hai , LIC का मालिक कौन हैं ?

LIC क्या है ? एलआईसी का फुल फॉर्म क्या होता है ?
एलआईसी एक बीमा करने वाली सरकारी कंपनी हैं जिसे भारतीय जीवन बीमा के नाम से जाना जाता हैं | यह लाइफ Insurance कंपनी आम लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए Insurance प्रोवाइड करती हैं , इसलिए यह कंपनी एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करने वाली कंपनी हैं | LIC का फुल फॉर्म होता हैं लाइफ इंस्युरेन्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया.
- L:-life
- I:-Insurance
- C:-Corporation
एलआईसी एक बचत जीवन बीमा के रूप में जाना जाता हैं. जिसमें की लोग अपने अनुसार जैसे समर्थ हो वैसे एक महीना 3 महीना 5 साल 10 साल 15 साल 20 साल में किस्त के रूप में पैसे जमा करके बीमा के प्रक्रिया को संपन्न करते हैं | वह बीमा में पैसों की बढ़ोतरी होती जाती हैं और उस व्यक्ति को उस बीमा की पैसे बाद में बीमा कंपनी के तरफ से दिया जाता हैं |
LIC की स्थापना कब हुई थी और यह किस देश की कंपनी है ?
एलआईसी एक बहुत ही बड़ी जानी-मानी निवेशक कंपनी हैं | इस कंपनी की स्थापना 1 सितंबर 1956 में हुई थी | यह बहुत ही बड़ी कंपनी हैं जिसका कार्यालय भारत देश के लगभग हर शहर में स्थित हैं | LIC कंपनी का मुख्यालय भारत के मुंबई में स्थित हैं |
इस कंपनी के कई आंचलिक कार्यालय और कई संभागीय कार्यालय हैं जो कि भारत के अलग-अलग शहरों में स्थित हैं | एलआईसी कंपनी के 8 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय हैं | एलआईसी कंपनी को भारत सरकार , संसद में भारतीय जीवन बीमा अधिनियम के द्वारा 245 निजी बीमा कंपनी और कई प्रोविडेंट सोसाइटी का इसमें विलय करके स्थापित किया था |
LIC कंपनी का उद्देश्य या आदर्श वाक्य हैं कि आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी हैं | LIC Company की स्थापना 1956 में भारत सरकार ने एक अधिनियम पारित करके पार्लियामेंट में किया था |
इस कंपनी का मालिक भारत सरकार ही हैं , क्योंकि यह कंपनी एक सरकारी लाइफ Insurance कंपनी हैं | इसीलिए इस कंपनी पर लोगों का ट्रस्ट और भरोसा बहुत ही ज्यादा हैं , क्योंकि इसमें जो भी पैसे इन्वेस्ट किया जाता हैं , वह लोगों को पूरा का पूरा मिल जाता हैं |
इस कंपनी में लगभग 1,15,000 कर्मचारी काम करते हैं | Life Insurance Corporation का मुख्यालय मुंबई में हैं और इस कंपनी का चेयरमैन वर्तमान समय में एम आर कुमार हैं |
- Original GB WhatsApp APK 2023 : ओरिजिनल जीबी व्हाट्सप्प कैसे डाउनलोड करे ?
- Jio New Recharge Plan 2023 : जिओ का इस साल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
LIC कराने से क्या – क्या फायदा है ?
L.I.C. सभी लोग अपने जीवन को secure करने के लिए कराते हैं | इससे कई सारे फायदे हैं , जैसे कि –
- L.I.C. कराने से व्यक्ति और उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होती हैं |
- जो व्यक्ति एलआईसी करवाता हैं , अगर कभी दुर्भाग्य से उसका कोई दुर्घटना हो जाता हैं तो एलआईसी कंपनी के तरफ से पूरा मुआवजा उसके परिवार को मिलता हैं |
- एलआईसी में कोई भी व्यक्ति अगर बीमा कराता हैं और 3 वर्ष तक अगर अपना प्रीमियम भर देता हैं तो आगे चलकर जब भी उसको जरूरत होगा तो पूरा पैसा मिल जाता हैं |
- जिस व्यक्ति ने LIC करवाया हैं , अगर उसे किसी भी तरह के लोन का जरूरत हैं तो एलआईसी पर बहुत ही आसानी से लोन मिल सकता हैं |
- अपने future को safe रखने के लिए , एक अच्छे profit पाने के लिए L.I.C. बहुत ही अच्छा प्लान हैं |
Final Word :-
तो इस तरह आज आपने जाना की LIC क्या होता है , इसका पूरा नाम क्या है , यह किस देश की कंपनी है ? यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है |