Laga De Aag Paani Me – लगा दे आग पानी में (Neelkamal Singh) Lyrics
Laga De Aag Paani Me Is Latest Superhit Bhojpuri Song Sung By Neelkamal Singh & Shilpi Raj. This Song Is Written By Ashutosh Tiwari While Music Composed By Arya Sharma. It’s Released By Worldwide Records Bhojpuri Youtube Channel.
Song | Laga De Aag Paani Me |
Featuring | Neelkamal Singh & Neelam Giri |
Singer | Neelkamal Singh & Shilpi Raj |
Lyrics | Ashutosh Tiwari |
Music | Arya Sharma |
Copyright Label | Worldwide Records Bhojpuri |
Laga De Aag Paani Me (Hindi)
लगा दे आग !
उसको कहते है !
आता है नाम खर्चीली में
फेसिअल कराती हूँ दिल्ली में
उड़ी बाबा !
मेकअप खाबो का ?
अरे आता है नाम खर्चीली में
फेसिअल कराती हूँ दिल्ली में
सुनो !
क्या ?
चार नौकर आगे पीछे रहते है
का हो ?
लगा दे आग
आ ..!
पानी में
का कहलs हs ?
जवानी उसी को कहते है
लूटा दे बाप की दौलत
फुटानी उसको कहते है
अच्छा !
लगा दे आग पानी में
जवानी उसको कहते है
कैश है तो ऐश करिये !
अब मुझे समझाने लगे !
फुटानी उसको !
पापा के पैसे पे ऐश करते है
कहते की अपनी कमाई है
ओ ..!
किसी के साथ जदि देख भी लिया तो
हs नु ..!
कहते की मुँह बोले भाई है
अरे सब समझती हूँ मैं !
भाई है !
क्या समझे ?
प्यार तो कम ज्यादा मार करवा के
क्या ?
गरम माहौल कर देती है
अच्छा !
लिख के आई लभ यू वाला मैसेज
स..टाप !
सेंड टू ऑल कर देती है
ऐ .. सुनो !
वो भी तो लभ यू टू सबको कहते है
हां हां हां ..!
लगा दे आग
क्या ?
पानी में
ऐ ..!
जवानी उसको कहते है
ओह हो !
लूटा दे बाप की दौलत
फुटानी उसको कहते है
लगा दे आग पानी में
हां ..!
जवानी उसको कहते है
अरे यार तुम कहाँ से पागल आ गया ?
लगा दे आग !
उसको कहते है !
आजकल के लड़के धोकेबाज बड़के
क्या ?
रहते है कई गो के फेरे में
ऐसा नहीं है !
केयर के नाम पे थिएटर ले जाते
तो ?
कभी बुलाते है डेरे में
सिनेमा चालु !
सुनो सनम हम लड़के तो कम
ओ ..!
लड़किया ज्यादा रखती अन्हेरे में
अरे जाओ ना !
डाली के इंस्टा पs लुक नया नया
अच्छा !
रखती है ये माया के घेरे में
हां तो सुनो !
बिना गवना के भावना में बहते है
लगा दे आग पानी में
आ ..!
जवानी उसको कहते है
ओ ..!
लूटा दे बाप की दौलत
फुटानी उसको कहते है
लगा दे आग पानी में
जवानी उसको कहते है
जिंदगी झंड बा !
बिहार में बड़ा ठण्ड बा !!