B Praak और Payal Dev का यह Heart Touching Sad Song Apni Dhun यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – क्यों (Kyon) | इस गाना को लिखे है Kunaal Vermaa जी जबकि म्यूजिक Payal Dev जी का ही है | निचे आप इस गाना का वीडियो देख सकते है –
क्यों – लिरिक्स
हमें याद करके तेरा भूल जाना
दिल नहीं समझा तेरा दूर जाना
हमें याद करके तेरा भूल जाना
दिल नहीं समझा तेरा दूर जाना
सब झूठ था वह तेरा हसना हसाना
तू बेवफा फिर भी दिल ये ना माना
जाने वाले लौट कर तू आया क्यों नहीं ?
आऊंगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं ?
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यों नहीं ?
आऊंगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं ?
जाने वाले लौट कर तू आया क्यों नहीं ?
आऊंगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं ?
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यों नहीं ?
आऊंगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं ?
[म्यूजिक..]
मैं ख्वाब कैसे देखु नए
आँसू तेरे हैं मेरी पलकों तले
टूटा नहीं मेरा यकीन
बदले नहीं कभी हम तेरे लिए
सच हो न जाए दुनिया की बातें
खामोश कर दे ज़माने को आ के
जाने वाले लौट कर तू आया क्यों नहीं ?
आऊंगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं ?
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यों नहीं ?
आऊंगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं ?
जाने वाले लौट कर तू आया क्यों नहीं ?
आऊंगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं ?
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यों नहीं ?
आऊंगा मैं बोल कर तू आया क्यों नहीं ?