Kuch Baatein Is Romantic Hindi Song Sung By Jubin Nautiyal & Payal Dev. Lyrics Of This Song Penned By Kunaal Verma While Music Composed By Payal Dev. It’s Released By T-Series Youtube Channel.
Song | Kuchh Baatein |
Featuring | Gurmeet Choudhary, Payal Dev, Musskan Sethi & Sana Khan |
Singer | Jubin Nautiyal & Payal Dev |
Lyrics | Kunaal Verma |
Music | Payal Dev |
Copyright Label | T-Series |
Kuch Baatein (Hindi)
माना हम यहाँ है दिल मगर वहाँ है
बड़ी दूर हमसे हमसफर मेरा है
बनके हवा आ भी जाऊं मैं लेकिन
नहीं जानती उसके दिल में है क्या
कुछ बातें है कहनी उनसे
चाह के भी नहीं कह पाते है
जो मेरे दिल में है उसके है या नहीं
सोच कर हर दफा घबराते है
कुछ बातें है कहनी उनसे
चाह के भी नहीं कह पाते है
साथ तेरा हमें हर कदम चाहिए
जिंदगी में हमें सिर्फ तुम चाहिए
इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं चाहिए
आरजू है यही मेरे बन जाईये
तुम्हे मानते है खुदा से भी ज्यादा
हमारी नजर से कभी देखना
कुछ बातें है कहनी उनसे
चाह के भी नहीं कह पाते है
जो मेरे दिल में है उसके है या नहीं
सोच कर हर दफा घबराते है
शाम वो आखिरी याद है आज भी
होके हम तुम जुदा फिर मिले ना कभी
दिल ये कहता रहा रोक लो तुम हमें
तुमने जाते हुए कुछ कहा ही नहीं
आँखों में नहीं एक आंसू मगर
दिल में कितनी बरसाते है
जा रहे है सनम महफिलों से तेरी
प्यार तेरा यहीं छोड़ जाते है
ये दोबारा कभी आँखों में ना चुभें
ख्वाब तेरे सभी तोड़ जाते है
कुछ बातें है कहनी उनसे
चाह के भी नहीं कह पाते है
जो मेरे दिल में है उसके है या नहीं
सोच कर हर दफा घबराते है
“Kuchh Baatein Hain Kehni Unse” Song Singer Name ?
Jubin Nautiyal & Payal Dev
“Kuch Baatein Hai Kahni Unse” Video Song Star Cast Name ?
Gurmeet Choudhary, Payal Dev, Musskan Sethi & Sana Khan
“Kuch Baatein” Song Lyrics Writer Name ?
Kunaal Verma
“Kuch Baatein” Song Music Director Name ?
Payal Dev