Kisi Din Banoongi Main Is Shadi Special Hindi Song Sung By Udit Narayan & Alka Yagnik. This Song Is Written By Sameer While Music Composed By Nadeem Shravan. It’s Released By Tips Official Youtube Channel.
Movie | Raja (1995) |
Featuring | Madhuri Dixit & Sanjay Kapoor |
Song | Kisi Din Banoongi Main Raja Ki Rani |
Singer | Alka Yagnik, Udit Narayan |
Lyrics | Sameer |
Music | Nadeem Shravan |
Copyright Label | Tips Official |
Kisi Din Banoongi Main (Hindi)
किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी
जरा फिर से कहना
किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी
जरा फिर से कहना
बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
जरा फिर से कहना
अभी तो मिले हो अभी तुम न जाना
कि दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना
हो.. जरा फिर से कहना
किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी
जरा फिर से कहना
झुकी झुकी नजर तेरी कमाल कर गई
उठी जो एक बार सौ सवाल कर गई
झुकी झुकी नजर तेरी कमाल कर गई
उठी जो एक बार सौ सवाल कर गई
मेरी जवान धड़कनों में तेरी प्यास थी
लगा ये तुझको देख के तेरी तलाश थी
तस्वीर तेरी दिलबर मैं दिल में उतारूंगा
उलझे उलझे तेरे जुल्फों को सवारूंगा
जरा फिर से कहना
किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
जरा फिर से कहना
बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
जरा फिर से कहना
अभी तो मिले हो अभी तुम न जाना
कि दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना
जरा फिर से कहना
किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी
जरा फिर से कहना
तू फूल है चमन का मैं कलि बहार की
मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की
तू फूल है चमन का मैं कलि बहार की
मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की
तू इश्क की जुबान हुस्न का बयान है
तू जान नशीन जान-ए-जां तू मेरी जान है
तारीफ ना कर इतनी मैं होश गवा बैठूं
ऐसा न हो चाहत में दुनिया को भुला बैठूं
जरा फिर से कहना
किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी
जरा फिर से कहना
बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
जरा फिर से कहना
अभी तो मिले हो अभी तुम न जाना
कि दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना
हो.. जरा फिर से कहना
किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
जरा फिर से कहना
बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
जरा फिर से कहना
हु हु हु.. ला ला ला.. !
जरा फिर से कहना ..!
हु हु हु.. ला ला ला.. !
जरा फिर से कहना ..!
“किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी” किस फिल्म का गाना है ?
Raja (1995)
“Kisi Din Banoongi Main” Song Singer Name ?
Alka Yagnik & Udit Narayan
“Kisi Din Banoongi Main” Song Lyrics Writer Name ?
Sameer
“Kisi Din Banoongi Main” Song Music Composer Name ?
Nadeem Shravan
“Kisi Din Banoongi Main” Video Song Star Cast Name ?
Sanjay Kapoor, Madhuri Dixit