Arvind Akela Kallu Ji और Antra Singh Priyanka का यह फनी नवरात्री का गाना SRK Music यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – काजल मेला में कौन था (Kajal Mela Mein Kaun Tha) | इस गाना को लिखे है श्याम देहाती जी जबकि म्यूजिक दिए है श्याम देहाती और रौशन हेगड़े जी | निचे आप इस गाना को सुन सकते है –
Ara Ke Dasahara – Pawan Singh – Lyrics
काजल मेला में कौन था – लिरिक्स
ऐ काजल !
काजल ! काजल ! काजल !
कल तू दशहरा मेला गई थी
मुझको छोड़ के अकेला गई थी
गई थी !
गई थी !
कल तू दशहरा मेला गई थी
मुझको छोड़ के अकेला गई थी
तो तेरे संग मेले में कौन था
आए ?
कौन था ?
आए !
कौन था ?
कौन था ?
तुम थी ! तेरा फ्रेंड था ?
हां !
तुम थी फ्रेंड था
कौन था ?
कौन था ?
कौन था ?
कौन था ?
आम्रपाली बहन !
बहन ! बहन ! बहन ! बहन !
ऐ काजल झूठ बोल रही हो
नो !
मेला का भेद नs खोल रही हो
ओ हो !
नवरात्र में शक करते हो
कल्लू कैसा तुम टॉक करते हो
टॉक ?
हs टॉक मने बात !
झूठी !
बाक !
[म्यूजिक..]
ऐ काजल
काजल ! काजल ! काजल !
रुइया मिठाईया तुम खा रही थी
कल्लुआ के गाना तुम गा रही थी
कहाँ सुन लिए ?
अपने कान से !
रुइया मिठाईया तुम खा रही थी
कल्लुआ का गाना तुम गा रही थी
तेरे संग डुवेड गाने वाला कौन था
कौन था ?
आए !
कौन था ?
आए !
कौन था ?
आए !
तुम थी तेरा फ्रेंड था
नहीं !
तुम थी फ्रेंड था
कौन था ?
आए !
कौन था ?
आए !
ओये कौन था ?
आम्रपाली बहन
बहन ! बहन ! बहन !
ऐ काजल झूठ बोल रही हो
सच्ची !
मेला का भेद नs खोल रही हो
हु हु हु …!
नवरात्र में शक करते हो
मैं ?
कल्लू कैसा तुम टॉक करते हो
अच्छा !
[म्यूजिक..]
नवमी भूखी हूँ
व्रत में झूठ नहीं बोलना चाहिए
ऐ काजल
काजल ! काजल ! काजल !
गोलंबर पे तुम मूर्ति देख रही थी
हु .!
माई के माथा तुम टेक रही थी
क्या करू पूजा भी छोड़ दू ?
गोलंबर पर तुम मूर्ति देख रही थी
हु .!
माई के माथा तुम टेक रही थी
हs .!
तेरे संग माथा टेकने वाला कौन था
आए !
कौन था ?
आए !
कौन था ?
आए !
तुम थी
हां !
तेरा फ्रेंड था
हां !
तुम थी फ्रेंड था
कौन था ? कौन था ? कौन था ?
अरे कौन था ?
आम्रपाली दीदी
ऐ काजल झूठ बोल रही हो
सच्ची कहती हु !
मेला का भेद नs खोल रही हो
अरे नवरात्र में शक करते हो
कैसा कल्लू टॉक करते हो
विश्वास नहीं है का ?
विश्वास टूट रहा है !
[म्यूजिक..]
ऐ काजल
काजल ! काजल ! काजल !
श्याम देहाती जैसा दिख रहा था
एयर गन चलाना सिख रहा था
आए ?
ढिसकियौ ! ढिसकियौ !
आपको मिस स्टैंडिंग हो रही है !
झरबु इंग्लिश ?
श्याम देहाती जैसा दिख रहा था
आए ?
एयर गन चलाना सिख रहा था
ऊ ..!
तेरे संग एयर गन चलाने वाला कौन था
आए !
कौन था ?
आए !
तुम थी तेरा फ्रेंड था ?
ना !
तुम थी फ्रेंड था कौन था
कौन था ? कौन था ? अरे कौन था ?
अरे आम्रपाली दीदी थी
झूठ मत बोलो !
सही बोल रहे है !
अभी मै फ़ोन लगाता हु
हs लगाइये !
हेलो
हेलो हs जी कौन ?
हs जी आम्रपाली जी से बात हो सकती है क्या ?
मैं कल्लू बोल रहा हूँ !
हा अभी करवाता हूँ !
ये लीजिये
नमस्ते
हां ! नमस्ते
अच्छा आप कल कहा पर थी
मै तो मुंबई में शुटिंग कर रही थी
थोड़ा एक बार और बोलियेगा
अरे बाबा
कल मै मुंबई में शुटिंग कर रही थी
ओके थैंक यू
दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए
बाये !
बाये टेक केयर !!
ऐ काजल
बोलो
अब बता !
क्या ?
कौन था ?
अरे मेरी मौसी की चाची का बेटा था
मेरा भाई
अरे नाम तो बता
नाम जानने के लिए SRK Music चैनल को सब्सक्राइब करे और घंटा जरूर दबाये !
जय माता दी !!