Bollywood

Jo Mujhe Deewana Kar De – जो मुझे दीवाना कर दे मुझे ऐसा नशा करा दे (Tulsi Kumar) Lyrics

Jo Mujhe Deewana Kar De Is New Hindi Song Sung By Tulsi Kumar & Manan Bhardwaj. This Song Is Written By Manan Bhardwaj While Music Composed By Manan Bhardwaj. It’s Released By T-Series Youtube Channel.

SongJo Mujhe Deewana Kar De
FeaturingTulsi Kumar & Rohit Khandelwal
SingerTulsi Kumar & Manan Bhardwaj
LyricsManan Bhardwaj
MusicManan Bhardwaj

Jo Mujhe Deewana Kar De (Hindi)

कह दे तू कह दे बस आज वो बात
तेरे हो जायेंगे
जब चला जाएगा वो किसको बोलेगी
अकेली रह जायेंगी
सच सच कह दे उससे कुछ ना छुपा तू
जो भी है दिल में तेरे सब कुछ बता तू

उससे सच कैसे मैं बोलूं हिम्मत है कहाँ
अरे हिम्मत है कहाँ !
हां उससे सच कैसे मैं बोलूं हिम्मत है कहाँ
और बिन बोले वो समझे ऐसी किस्मत है कहाँ
जो मुझे दीवाना कर दे मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक मैं सच ना बोलूं मुझे तब तक तू पीला दे
जो मुझे दीवाना कर दे मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक मैं सच ना बोलूं मुझे तब तक तू पीला दे

आने वाली है बस बात वो ज़ुबान पे
बोल दूंगी बिन डरे सबके सामने यहाँ पे
आने वाली है बस बात वो ज़ुबान पे
बोल दूँगी बिन डरे सबके सामने यहाँ पे
आ पूछ लो बस उससे कोई इतना क्यूँ वो रुड है
ऐसे बनता है की जैसे इकलौता ही डुड है
अब कैसे बोलूं उसको जो मुझे तीन साल से कहना है
मुझे ले जाए उठा के वो मुझे उसके साथ ही रहना है
मेरी चाहत कोई उसको कानों में जाके बता दे
जब तक वो हा ना बोले उसे तब तक तू पीला दे
जो मुझे दीवाना कर दे मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक मैं सच ना बोलूं मुझे तब तक तू पीला दे

रखे है मैंने भी तुझसे छुपा के
चोरी किये थे मैंने जो भी सितारे
सोचा था दूंगा तुझको मैं उस दिन
नाम तू मेरा जब खुल के पुकारे
लो पुकारा नाम तुम्हारा
जो भी चुराया है हवाले मेरे कर दो
तोड़ के ला दो मुझे तारे वो सारे
और लाके उनको मेरी जेब में भर दो
ये सारे के सारे तारे वैसे तो है बड़े प्यारे
थोड़े से मैं भी रख लूँ अभी चाँद के पास है सारे
ये चंदा और ये तारे सारे के सारे तुम्हारे
तू बोले तो आसमान भी मैं नाम कर दूँ तुम्हारे
जो मुझे दीवाना कर दे मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक मैं सच ना बोलूं मुझे तब तक तू पीला दे
जो मुझे दीवाना कर दे मुझे ऐसा नशा करा दे
जब तक मैं सच ना बोलूं मुझे तब तक तू पीला दे
कह दे तू कह दे तू
कह दे तू कह दे तू
कह दे तू कह दे तू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button