Jab Haal E Dil Tumse Kehne Ko Is Golden Hit Song Sung By Alka Yagnik From “Salaami (1994)” Movie. This Song Is Written by Sameer While Music Given By Nadeem-Shravan. It’s Released By Venus Youtube Channel.
Movie | Salaami (1994) |
Star Cast | Ayub Khan, Samyukta |
Song | Jab Haal E Dil Tumse Kehne Ko |
Singer | Alka Yagnik |
Lyrics | Sameer |
Music | Nadeem-Shravan |
Copyright Label | Venus |
Jab Haal E Dil Tumse Kehne Ko (Hindi)
जब हाल-ए-दिल
तुमसे कहने को
मैं मिलने आती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन
मैं सोच में पड़ जाती हूँ
जब हाल-ए-दिल
जब हाल-ए-दिल
तुमसे कहने को
मैं मिलने आती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन
मैं सोच में पड़ जाती हूँ
जब हाल-ए-दिल
दिल तो दीवाना है
मैने जाना है
इसलिए तो तुम्हें
दिलबर माना है
यूं दिल को किसी के तरसाना
अच्छी बात नहीं
सच्चे प्रेमी को तड़पाना
अच्छी बात नहीं
मैं ना देखूं
जब तलक तुझको
ना चैन पाती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन
मैं सोच में पड़ जाती हूँ
जब हाल-ए-दिल
ये इश्क नहीं आसान
बस इतना समझ लीजिये
एक आग का दरिया है
और डूब के जाना है
इश्क वाले किसी
आग से ना डरें
प्यार की राह में
मर के भी वो चलें
चाहे कुछ भी अब हो जाए
तेरे प्यार में
है प्यार बिना रखा भी क्या
इस संसार में
तू याद आए
जिस भी घड़ी मुझको
मैं दौड़ी आती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन
मैं सोच में पड़ जाती हूँ
जब हाल-ए-दिल
जब हाल-ए-दिल
तुमसे कहने को
मैं मिलने आती हूँ
पर देख तेरा दीवानापन
मैं सोच में पड़ जाती हूँ
मैं सोच में पड़ जाती हूँ
मैं सोच में पड़ जाती हूँ
“जब हाल-ए-दिल तुमसे कहने को” किस फिल्म का गाना है ?
Salaami (1994)
“Jab Haal E Dil” Song Singer Name ?
Alka Yagnik
“Jab Haal E Dil” Song Lyrics Writer Name ?
Sameer
“Jab Haal E Dil” Song Music Director Name ?
Nadeem-Shravan