Jaana – बारिश में (Stebin Ben) Lyrics In Hindi
Jaana (जाना) Is New Hindi Song Sung By Stebin Ben. This Song Is Written By Jaani While Music Composed By Hunny Bunny. It’s Released By DM – Desi Melodies Youtube Channel.
Song | Jaana |
Feat. | Kamya Chaudhary |
Singer | Stebin Ben |
Lyrics | Jaani |
Music | Hunny Bunny |
Copyright Label | DM – Desi Melodies |
Jaana (Hindi_Lyrics)
तुझे गले से लगाना हैं
बारिश में
और पूरा भीग जाना हैं
बारिश में
तुझे छू के शरमाना हैं
बारिश में
और तेरे साथ नहाना हैं
बारिश में
जाना जाना
जाना जाना
वो आशिक थोड़े होते है
जो डर के अंदर होते है
जो सावन के महीने में भी
घर के अंदर होते है
तेरे हाथों का खाना है
बारिश में
और पूरा भीग जाना है
बारिश में
तुझे छू के शरमाना है
बारिश में
और तेरे साथ नहाना है
बारिश में
जाना जाना
जाना जाना
तू मेरे सामने है
क्या नजारा है
क्या नजारा है
क्या नजारा है
तू मेरे सामने है
क्या नजारा है
ये पानी की बूंदों का
खेल हैं सनम
ओ तेरा मेरा मिलना
कोई आम बात नहीं
ये राधा और कृष्णा का
मेल है सनम
ओ ख्वाब मेरे ख्याल मेरे
बहोत होते है
जितने पास आँखों के
होंठ होते है
तेरे उतने पास आना है
बारिश में
जानी का गाना गाना है
बारिश में
तुझे छू के शरमाना हैं
बारिश में
और तेरे साथ नहाना है
बारिश में
जाना जाना
जाना जाना
ओ हाय किसी फिल्म का
सीन लगेगा
सीन लगेगा
सीन लगेगा
ओ हाय किसी फिल्म का
सीन लगेगा
की बादल यूं गरजे की
भाग आओ तुम
हाय इतनी जोर से
चमके बिजलियाँ
की डर के मारे मेरे गले
लग जाओ तुम
बहाना यूँ बनाना है
बारिश में
और खुदा को मनाना है
बारिश में
चांद निचे लाना है
बारिश में
और तेरे साथ नहाना हैं
बारिश में
जाना जाना
जाना जाना
“Jaana” Song Singer Name ?
Stebin Ben
“Jaana” Song Female Actress Name ?
Kamya Chaudhary
“Jaana” Song Lyrics Writer Name ?
Jaani
“Jaana” Song Music Director Name ?
Hunny Bunny