Jaa Rahe Ho – जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना (Yasser Desai) Lyrics
Jaa Rahe Ho Is New Hindi Song Sung By Yasser Desai. This Song Is Written By Kunaal Vermaa While Music Composed By Aditya Dev. It’s Released By Saregama Music Youtube Channel.
Song | Jaa Rahe Ho |
Singer | Yasser Desai |
Starring | Mohsin Khan & Akanksha Puri |
Lyricist & Composer | Kunaal Vermaa |
Music Producer | Aditya Dev |
Copyright Label | Saregama Music |
Jaa Rahe Ho (Hindi)
सुनो
गीला बेरुखी का करेंगे तुमसे फुर्सत में कभी
पर अरजी ये भी है खुदा से की कभी वक्त ना मिले
दो मोड़ है रास्ते के यहां से
सोच लो तुमको जाना है कहाँ
एक ओर मैं हूँ एक तरफ ख्वाब तेरे
तुम सुना दो जो भी है फैसला
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
आज तक थी जिंदगी तेरे लिए मेरी
कल अगर मांगोगे तो एक शाम ना दूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
देके मुझको दर्द कैसे मुस्कुराते हो
इतनी बेशर्मी कहाँ से यार लाते हो
जो मोहब्बत तुमने सीखी है यहाँ मुझसे
प्यार वो औरों पे कैसे आजमाते हो
जब तलक मैं खुद को पहले सा बना ना लूं
है मुझे दिल की कसम आराम ना लूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
सामने होकर भी मेरे दो जगह हो तुम
जानता है दिल तुम्हारा बेवफा हो तुम
सच कहूं तो ना किया है जो गुनाह मैंने
उम्र भर सहता रहूँगा वो सजा हो तुम
ना दिखाऊँगा तुम्हें मैं मेरा ये चेहरा
अब किसी का हाथ जब तक थाम ना लूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
आज तक थी जिंदगी तेरे लिए मेरी
कल अगर मांगोगे तो एक शाम ना दूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
सही दिल दुखाया था अंजाने में
मुझे मशहूर कर दिया जमाने में