Iss Baarish Mein – इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ (Yasser Desai) Lyrics In Hindi
Iss Baarish Mein Is Hindi Love Song Sung By Yasser Desai & Neeti Mohan. This Song Is Written By Sharad Tripathi While Music Composed By Ripul Sharma. It’s Released By Saregama Music Youtube Channel.
Song | Iss Baarish Mein |
Featuring | Jasmin Bhasin & Shaheer Sheikh |
Singer | Yasser Desai & Neeti Mohan |
Lyrics | Sharad Tripathi |
Music | Ripul Sharma |
Copyright Label | Saregama Music |
Iss Baarish Mein (Hindi)
सावन की एक भूली बिसरी कहानी
वो पल वो लम्हे और आँखों का पानी
सावन की एक भूली बिसरी कहानी
वो पल वो लम्हे और आँखों का पानी
बादल के शोरो में बारिश की आहट
भींगे लबो की वो कंपकंपाहट
उन लम्हो को फिर जीने की फरियाद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
उन लम्हो को फिर जीने की फरियाद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
मन को भिगोती अलहड़ ये बूँदें
एहसास में तेरे आँखों को मूंदें
मैं भींगता हूँ छुपाने को आंसू
दिख जाए ना ये जमाने को आंसू
तेरी बातों से अपने दिल को आबाद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
खुशबु लिए आई गीली हवाएं
कानो में किस्से तेरे गुनगुनाएं
मेरा हाथ थामे मुझे तकते रहना
मेरी फिक्र में रात भार जगते रहना
देखो जरा ये इठलाते बादल
कुछ इस कदर थे हम दोनों पागल
मुझे दिल की बातें बताना हैं तुमको
बारिश में कस के भींगोना हैं तुमको
उन लम्हो को फिर जीने की फरियाद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रही हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
इस बारिश में मैं बस तुमको याद कर रहा हूँ
“Is Baarish Mein” Song Featuring Artist Name ?
Jasmin Bhasin & Shaheer Sheikh
“Iss Baarish Mein” Song Singer Name ?
Yasser Desai & Neeti Mohan
“Iss Baarish Mein” Song Lyrics Writer Name ?
Sharad Tripathi
“Iss Baarish Mein” Song Music Director Name ?
Ripul Sharma