Ishq Nahi Karte – तुम इश्क नहीं करते बस बाते करते हो (B Praak) Lyrics
Ishq Nahi Karte Is New Hindi Song Sung By B Praak. Lyrics Of This Song , Penned By Jaani While Music Composed By B Praak. It’s Released By DRJ Records Youtube Channel.
Song | Ishq Nahi Karte |
Singer | B Praak |
Featuring | Emraan Hashmi, Sahher Bambba, Rubal Shekhawat |
Lyrics & Composer | Jaani |
Music | B Praak |
Copyright Label | DRJ Records |
Ishq Nahi Karte
काली काली काली काली रातें करते हो
काली काली काली काली रातें करते हो
तुम इश्क नहीं करते बस बाते करते हो
तुम इश्क नहीं करते बस बाते करते हो
हम मिलने को कहें तो हाँ मिलते भी नहीं
अरे मुर्दे हो क्या तुम जो इतना अकड़ते हो
तुम इश्क नहीं करते बस बाते करते हो
तुम इश्क नहीं करते बस बाते करते हो
हो बड़ी कोशिश की हमने सुधारा ना गया
हमसे तेरा काफिर मारा ना गया
हो बड़ी कोशिश की हमने सुधारा ना गया
हमसे तेरा काफिर मारा ना गया
मुझे लगता था जाओगे सुधर जानी
जिस्मो के भूखे थे जिस्मो पे मरते हो
तुम इश्क नहीं करते बस बाते करते हो
तुम इश्क नहीं करते बस बाते करते हो
अब हमसे ज्यादा जिनकी तुम्हे जरुरत है
वो अच्छा नहीं हमसे बस खूबसूरत है
अब हमसे ज्यादा जिनकी तुम्हे जरुरत है
वो अच्छा नहीं हमसे बस खूबसूरत है
हम कहते ही नहीं बस हमें सब पता है पर
तुम किससे छुप छुप कर मुलाकाते करते हो
तुम इश्क नहीं करते बस बाते करते हो
तुम इश्क नहीं करते बस बाते करते हो
पागल कर देती है और बेहिसाब कर देती है
वो नकाब वालो को बेनकाब कर देती है
मुझे छोड़ने से पहले ये बात याद रखना
एक गलतफहमी बन्दे की जिंदगी खराब कर देती है