Happy New Year 2024 Songs
Bollywood

Ijazzat Hai – इजाजत है (Raj Barman) Lyrics

Ijazzat Hai (इजाजत है) Is New Hindi Song Sung By Raj Barman. This Song Is Written By Kumaar While Music Composed By Sachin Gupta. It’s Released By Zee Music Company Youtube Channel.

SongIjazat Hai
FeaturingShivin Narang & Jasmin Bhasin
SingerRaj Barman
LyricsKumaar
MusicSachin Gupta
Copyright LabelZee Music Company

Ijazzat Hai (Hindi)

इश्क भी तू है प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाजत है
इश्क भी तू है प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाजत है
तेरे बिन मैं इस दुनिया का
यार करूँगा क्या
मुझको तो बस शाम सवेरे
एक तेरी ही चाहत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाजत है

है जितने भी मौसम
तेरे संग गुजरेंगे
दिल पे चढ़े है रंग जो तेरे
अब ना वो उतरेंगे
जितने भी सपने है
नाम तेरे कर देंगे
आंसू तेरे हम तो खुद की
आँखों में भर लेंगे
साथ तेरा ना छोडूंगा मैं
करता हूँ वादा
कैसे छोड़ू अब मैं तुझको
तू ही मेरी आदत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाजत है
इश्क भी तू है प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाजत है

दिल क्या है हम तेरी
धड़कन तक जायेंगे
इश्क सफर में निकल पड़े है
लौट के ना आयेंगे
तेरे होके रहेंगे
हम तो ना मानेंगे
दुनिया वाले मुझको तेरे
नाम से अब जानेंगे
तेरे संग मैं पूरा हूँ
तेरे बिन आधा
मुझको तो अब लम्हा लम्हा
तेरी बड़ी जरुरत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाजत है
इश्क भी तू है प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाजत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button