Hone Laga Tumse Pyaar – होने लगा बेशुमार जाने क्यूँ तुझी पे यार (Abhi Dutt) Lyrics
Hone Laga Tumse Pyaar Is Latest Hindi Bollywood Song Sung By Abhi Dutt. This Song Is Written By Shekhar Astitwa While Music Composed By Vikram Montrose. It’s Released By BLive Music Youtube Channel.
Song | Hone Laga Tumse Pyaar |
Star Cast | Siddharth Nigam, Avneet Kaur & Ashmit Patel |
Singer | Abhi Dutt |
Lyrics | Shekhar Astitwa |
Music | Vikram Montrose |
Copyright Label | BLive Music |
Hone Laga Tumse Pyaar (Hindi)
नाम है लबों पे तेरा दिल में तेरी याद हैं
कुछ ना तुझसे पहले यारा कुछ ना तेरे बाद हैं
कुछ खबर नहीं मुझे कैसे क्या हुआ
मासुमियत ने तेरी यूँ इस रूह को छुआ
होने लगा तुमसे प्यार मेरा दिल बेकरार
इश्क की हदो से पार होने लगा
होने लगा बेशुमार जाने क्यूँ तुझी पे यार
खुद से ज्यादा ऐतबार होने लगा
होने लगा तुमसे प्यार मेरा दिल बेकरार
इश्क की हदो से पार होने लगा
होने लगा बेशुमार जाने क्यूँ तुझी पे यार
खुद से ज्यादा ऐतबार होने लगा
यार लगे हैं खुदा और यार की यादें
लगती इबादत की तरह
राहो में मिले जब हमसफर नया कोई
जिंदगी लगे हैं जन्नत की तरह
आज तेरा अक्श लेकर इश्क जैसे आ गया
आज तेरा अक्श लेकर इश्क जैसे आ गया
तुझसे मिलके जिस्म जैसे रूह अपनी पा गया
चल रही थी सांसे जैसे तेरे इंतजार में
यूँ लगे हैं सदियों से मैं गुम हूँ तेरे प्यार में
हर एक लफ्ज यूँ लगे जैसे हो दुआ
तेरी सादगी भरी नजरो ने छुआ
होने लगा तुमसे प्यार मेरा दिल बेकरार
इश्क की हदो से पार होने लगा
होने लगा बेशुमार जाने क्यूँ तुझी पे यार
खुद से ज्यादा ऐतबार होने लगा
यार लगे हैं खुदा और यार की यादें
लगती इबादत की तरह
राहो में मिले जब हमसफर नया कोई
जिंदगी लगे हैं जन्नत की तरह
होने लगा तुमसे प्यार
मेरा दिल बेकरार