Bhojpuri

Hello Priya – हेलो प्रिया है (Ritesh Pandey) Lyrics

Hello Priya Is Latest Bhojpuri Rap Song Sung By Ritesh Pandey & Antra Singh Priyanka. This Song Is Written By JD Bahadur While Music Composed By Chhotu Rawat. It’s Released By Tips Bhojpuri Youtube Channel

SongHello Priya
SingerRitesh Pandey & Antra Singh Priyanka
LyricsJD Bahadur
MusicChhotu Rawat
CopyrightTips Bhojpuri

Hello Priya (Hindi)

प्रिया है ?
प्रिया है ?
प्रिया है ?
हेलो !
हेलो !
हेलो !
हेलो ! तुम कौन बोल रहा है ?
हेलो प्रिया है ?
अरे तू पागल है क्या ?
तू कहाँ फोन किया है ?
अरे मैं प्रिया को लगाया हूँ !
एही नंबर पs साल भर बतियाया हूँ !
अच्छा ! कहाँ से बोल रहे हो ?
अरे मुँह से बोल रहे हैं और कहाँ से !
मुँहवे तुम्हारा थूरवा दूंगी
हाथ गोड़ पूरा तूरवा दूंगी
खोपड़ी हमारा तू गरम कर दिया है
हेलो !
सही बोलो ना !
प्रिया है ?
हेलो प्रिया है ?

अरे ये रॉंग नंबर है
नौ नंबर है !
हम गिन के दस नंबर लगाए हैं
और तुम कल ही से कह रही हो कि नौ नंबर है
तू अदमी है कि बन्दर है
लगता है मुझे तूने दारु पिया है
ऐ ..!
का है ?
प्रिया है ?
अरे बक्क !

लगता है मुझे तूने चिन्ह लिया है
प्रिया का मोबाईल तूने छीन लिया है
बतिया हमारा काहे मानती नहीं
बढ़िया से मुझे पहचानती नहीं
बोलेगा जादे ?
मारेंगे तबड़ाक की कनपटिये झनझना जाएगा !
थाना मे रिपोट कर दूंगी रे लफंगा
खईबे चार डंडा तs हो जईबे ठंडा
हो जईबे ठंडा !
प्यार करने से कोई रोक सकता नहीं
हम दीवाना हूँ किसी से डर लगता नहीं
तेरा प्यार वाला भुतवा उतार दूंगी मैं
मिल जाएगा तो तेरे को सुधार दूंगी मैं
फसरी लगाके भले मैं तो झूल जाऊंगा
पिरिया को बाकी मैं कभी ना भूल पाऊँगा
पगला रे तेरे समझाऊं कैसे
तुमको भरम है बताऊँ कैसे
मैंने तेरे पिरिया का ठेका नहीं लिया है

हेलो प्रिया है ?
अरे यहाँ कोई प्रिया ओरिया नहीं है !
हमको पता है प्रिया वही है !

रात भर हम नहीं सोया हूँ
प्रिया के लिए बड़ी रोया हूँ
उसको जो कोई तकलीफ होगा
जान लो की तनिको ना ठीक होगा
तुमको भी मारेंगे आ तुम्हारे प्रिया को भी मारेंगे !
समझे ?
एतना बता दे खाली कहाँ तेरा घर है
पता चल जायेगा तू कईसा लभर है
जदि बात ना कराओगी तो आऊंगा वही
मैं तो प्रिया के बिना रह पाउँगा नहीं
प्यार करने का झूठहि ड्रामा करते हो
बन के रोड छाप मजनू हंगामा करते हो
बड़ी पछताओगी जो कुछु कर जाऊंगा
माहुर खाके तोहरी दुवारी मर जाऊंगा
करोगे बियाह जदि खाओगे कसम
प्रिया से बात करवाईब तबे हम
उसको फंसा के खाली मजा तूने लिया है

तोहार किरिया हमार जान हई प्रिया !
ये बताओ उसके लिए तूने क्या किया है ?
अरे जिससे तुम बतिया रही हो !
वो मोबईलिया हमहि ने दिया है !!
हां तो लो बतिया लो अपनी प्रिया से
हां हां हां हां हां ….!
हेलो !
प्रिया ! ई सब का हो रहा है ?
तुम हंस रही हो , हमारा दिल रो रहा है !
हां हां हां हां …!
अरे पागल भाभी तुम्हारा टेस्ट ले रही थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button