Ritesh Pandey और Sneh Upadhyay का सुपरहिट गाना Riddhi Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – हैलो कौन (Hello Koun) | इस गाना के Lyrics Writer है Ashish Verma जी जबकि म्यूजिक भी इन्ही का है | निचे आप इस गाना को सुन सकते है –
Bola Ka Bhaw Ba (Pramod Premi Yadav) Lyrics
हेलो कौन हम बोल रहे है – लिरिक्स
क्या हुआ भाई ?
काहे को मुँह लटका के बैठे ले हो ?
अरे का बोलें भाई ?
चलो तुमको फ्लैशबैक में लेके चलते हैं !
तब समझ में आएगा ।
हैल्लो कौन ?
कौन ?
हम बोले रहे हे !
कौन ?
हम बोल रहे हैं !
कौन ?
अरे हम बोल रहे हैं !
कौन ?
हम बोल रहे हैं !
कौन ?
नहीं जानती ?
नहीं जानती !
नहीं जानती ?
नहीं जानती !
नहीं जानती ?
अरे बाबा नहीं जानती !
नंबर पे उसके मैंने किया टेलिफोन
कोई उठाया बोला हैलो बोलो कौन
अरे नंबर पे उसके मैंने किया टेलिफोन
कोई उठाया बोला हैलो बोलो कौन
हार्ट हुआ ब्रेक मैंने नंबर किया चेक
राईट नंबर पे रॉंग रॉंग बोल रहा कौन
बोल रहा कौन !
हैल्लो कौन ?
कौन ?
हम बोले रहे हे !
कौन ?
हम बोल रहे हैं !
कौन ?
अरे हम बोल रहे हैं !
कौन ?
हम बोल रहे हैं !
कौन ?
नहीं जानती ?
नहीं जानती !
नहीं जानती ?
नहीं जानती !
नहीं जानती ?
अरे बाबा नहीं जानती !
अरे मेरी जानू मुझे पहचान
तू मेरी जानू मैं हूँ तेरा जान
रॉंग नंबर
क्या ?
रॉंग नंबर
क्या ?
अरे बोला नs !
क्या ?
अरे बोल ना रे !
किससे बात करना है तेरे को ?
किससे बात करना है तेरे को !
मेरे बाबू से
अच्छा !
मेरे सोना से
ओहो !
मेरे जानू से ।
हूँ …!
थप्पड़ लेगा नs तो दिमाग सही हो जायेगा
भाई ये लड़की तो उल्लू बना रही है
उल्टा सीधा बोल के तुमको घुमा रही है
अईसा बात नहीं है बे प्यार हमसे करती है
इसी नंबर से रात भर ये बात करती है
ऐसा बात है तो लगा ले फिर से फ़ोन
देखते हैं साला उठाता है कौन
हैल्लो कौन ?
कौन ?
हम बोले रहे हे !
कौन ?
हम बोल रहे हैं !
कौन ?
अरे हम बोल रहे हैं !
कौन ?
हम बोल रहे हैं !
कौन ?
नहीं जानती ?
नहीं जानती !
नहीं जानती ?
नहीं जानती !
नहीं जानती ?
अरे बाबा नहीं जानती !
अरे मेरी जानू मुझे पहचान
तू मेरी जानू मैं हूँ तेरा जान
भाई वो देखो भाभी रही है
क्या बन ठन के मस्त झकास लग रही है भाई
कल क्या हुआ था ये राज़ मैं हूँ खोलती
मम्मी बगल में थी कैसे को बोलती
भाई ! भाभी राईट बोल रही है
चुप कर साले बंद कर अपना ढोल
मेरे और इसके तू बीच में ना बोल
छोड़ो ना जानू अब बात को भुलाते हैं
रेस्टोरेंट चल के बर्गर पिज़्ज़ा खाते हैं
जाओ ना भाई भाभी रिक्वेस्ट कर रही है
तब ?
चलिए !
तs चलs !