रिसीविंग से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ? Download Aadhaar by Enrollment Number.
Download Aadhaar by Enrollment Number : यदि आप आधार कार्ड बनवाते है या फिर अपडेट करवाते है तो आपको अपडेट करके एक रिसीविंग मिलता है | इस रिसीविंग के माध्यम से ही आप चेक कर सकते है की आधार कार्ड बना है की नहीं या फिर जो जानकारी अपडेट कराये थे , वो अपडेट हुआ है या नहीं |
तो यदि आप आधार कार्ड के रिसीविंग से यानी की Enrollment Number से Aadhaar Card का Status Check करना है या फिर Aadhaar Card Download करना है तो निचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो कीजिये –
How to Download Aadhaar by Enrollment Number ?
Enrollment Number से आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये –
Step 1. सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है –
ऑफिसियल वेबसाइट | https://uidai.gov.in/ |
Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर मेनू बार में My Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा | My Aadhaar पर क्लिक करते ही आपको Download Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इसी पर क्लिक करना है –
Step 3. Download Aadhaar पर क्लिक करते ही आपके सामने My Aadhaar का पेज खुल जाएगा | अब यहाँ पर आपको फिर एक बार Download Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
Step 4. Download Aadhaar पर क्लिक करते ही eAadhaar Download करने का पेज खुल जाएगा | अब यहाँ पर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने का तीन ऑप्शन मिलेगा | इसमें आपको दूसरे वाले ऑप्शन यानी की Enrollment Id को सेलेक्ट करना है |
अब उसके बाद Enter Enrollment ID वाले ऑप्शन में आपको Enrollment Number को लिखना है , फिर उसके बाद Date को उल्टा लिखना है जैसे की 12/08/2023 है तो इसको 20230812 इस तरह से लिखना है फिर उसके बाद Time को ज्यों का त्यों लिख देना है |
जैसे मान लीजिये की रिसीविंग पर Enrollment Number 2993/10076/75895 दिया है , Date 12/08/2023 और Time 12:08:46 दिया है तो आपको Enrollment ID वाले ऑप्शन में 2993100767589520230812120846 लिखना पड़ेगा , तभी आधार कार्ड डाउनलोड होगा |
Step 5. अब Enrollment Id लिखने के बाद Captcha Code डालना है और फिर अंतिम में Send OTP पर क्लिक कर देना है | क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP जाएगा | अब आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है |
OTP डालने के बाद आपको Verify & Download पर क्लिक कर देना है | क्लिक करते ही आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा |
निचे दिए गए इस वीडियो को देखकर आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है –
Final Word :-
तो इस तरह आज आपने जाना की Enrollment Number से Aadhaar Card Download कैसे करते है | यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम हो तो कमेंट करके पूछ सकते है | साथ ही यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |
How to Download Aadhaar by Enrollment Number ?
Enrollment Id से Aadhaar Card Download करने के लिए आप इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते है |
रिसीविंग पर से Enrollment Number कैसे पता करे ?
मान लीजिये की रिसीविंग पर Enrollment Number 2993/10076/75895 दिया है , Date 12/08/2023 और Time 12:08:46 दिया है तो आपको Enrollment ID वाले ऑप्शन में 2993100767589520230812120846 लिखना पड़ेगा , तभी आधार कार्ड डाउनलोड होगा |