Gunjan Singh का यह दर्दभरा गीत Aadishakti Films यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है – दिल में धोखा है (Dil Mein Dhokha Hai) | इस गाना को लिखे है Akhilesh Kashyap जी जबकि म्यूजिक Raushan Singh का है | निचे आप इस गाना को सुन सकते है –
Tujhe Bewafa Kahun (Khesari Lal Yadav) Lyrics
दिल धोखे में है धोखेबाज़ दिल में है – लिरिक्स
क्या यार एक गर्लफ्रेंड नहीं पटा लिए हो !
तुम दिन रात उसी में लगे रहते हो !
अरे नहीं यार !
वो हमसे बहुत प्यार करती है
अच्छा ! तुम्हारे प्यार का भूत उतार दू क्या ?
मतलब !
मतलब ये की तेरी वाली मेरी भी हो गई है !
अरे ये कैसा मजाक है यार ?
तो ठीक है ! लो खुद ही देख लो
रिंगिंग…….!
हां बाबू बोलो !
कैसे हो आप ?
रिंगिंग ….!
आपने जिस नंबर पे कॉल किया है , वो अभी दूसरे कॉल पर व्यस्त है !
हां बाबू बोलो !
कहाँ व्यस्त थी ?
अरे वो मौसी का कॉल था जानू !
कोई बात नहीं !
थैंक यु यार !
यारो इन लड़कियों की करे क्या बात
वफा कहे या बेवफा की जात
आ हां हां …….!
यारो इन लड़कियों की करे हम क्या बात
वफा कहे या बेवफा की जात
जिंदगी जीना तो बड़ी मुश्किल में है
दिल धोखे में है धोखेबाज़ दिल में है
दिल धोखे में है धोखेबाज़ दिल में है
[म्यूजिक..]
रिंगिंग……!
द पर्सन यू आर ट्राइंग टू कॉल इज कर्रेंटली बिजी
रिंगिंग……!
द पर्सन यू आर ट्राइंग टू कॉल इज कर्रेंटली बिजी
प्यार वो सिखाती फिर प्यार अजमाती
फिर बाबू फिर सोना फिर सीटू कह बुलाती है
ये वही है यार जो हद से ज्यादा तड़पाती है
प्यार को वो बस समझे खिलौना
मेरे किश्मत में है रोना
कैसे भरोसा कोई करेगा प्यार पे
ये रोग किसी को हो ना
अरे दिल को तोड़ना मुँह को मोड़ना
उसकी तो फिदरत में है
लाख आएंगे लाख जायेंगे
ये उसकी किश्मत में है
तड़पना तो प्यार में यारो
हर महफिल में है
दिल धोखे में है धोखेबाज़ दिल में है
दिल धोखे में है धोखेबाज़ दिल में है
[म्यूजिक..]
बाबू आई एम सो सॉरी !
प्लीज माफ़ कर दो !
आज से ऐसी वैसी गलती नहीं होगी !
प्लीज बाबू मान जाओ ना !
आखिर गलती इंसान से ही होती है ना !
अब क्यों कॉल मैसेज कर रही हो ?
आई रियली हेट यू यार !
कभी ये था कभी वो था
कभी ये था कभी वो था
कभी ये था कभी वो था
सबका दिल तोड़ी है यार
चाहे वो जो था
ऐसे ही लोगो से इश्क बदनाम है
एक जान कितनो की जान है
अखिलेश गुंजन का सब कुछ लूटा
टूट गया अरमान है
बड़ी रोयेगी तब मुझे खोयेगी जब
होगा एहसास उसे
वो कैसा था छाँव जैसा था
जब होंगे ना पास उसके
उनको जो सजा दे दे वो
तमन्ना जज वकील में है
दिल धोखे में है धोखेबाज़ दिल में है
दिल धोखे में है धोखेबाज़ दिल में है