Dil Lagao Chuna Nahi – दिल लगाओ चुना नहीं (Neelkamal Singh) Lyrics

Dil Lagao Chuna Nahi Is Latest Hit Bhojpuri Song Sung By Neelkamal Singh & Shilpi Raj. This Song Is Written By Tarun Pandey While Music Composed By Arya Sharma. It’s Released By Vijay Laxmi Bhojpuri Tune Youtube Channel.

SongDil Lagao Chuna Nahi
FeaturingNeelkamal Singh & Shrishti Uttrakhandi
SingerNeelkamal Singh & Shilpi Raj
LyricsTarun Pandey
MusicArya Sharma
Copyright LabelVijay Laxmi Bhojpuri Tune

Dil Lagao Chuna Nahi (Hindi)

तुम तो शॉपिंग वगैरह कराते नहीं
कभी डेट पे भी हमको ले जाते नहीं
आ हां हां हां ..!
तुम तो शॉपिंग वगैरह कराते नहीं
कभी डेट पे भी हमको ले जाते नहीं
ये कैसा प्यार यार करते हो जिसमे
खुशियाँ मिले कभी दूना नहीं
दिल लगाओ चुना नहीं
क्या ..!
बेबी
दिल लगाओ चुना नहीं
कैसा बात करते हो ?
दिल लगाओ चुना नहीं
बेबी
दिल लगाओ चुना नहीं
आ जब जब पान खाने जाता हूँ !
तुम्हारी ही याद आती है !!
कुछ भी !

मेरे दिल की फीलिंग को क्यों कीलिंग करते हो
जख्म ही केवल देते हो ना हीलिंग करते हो
अरे जख्म देने का काम तुम्हारा है !
करते हो ..!
मेरे दिल की फीलिंग को क्यों कीलिंग करते हो
जख्म ही केवल देते हो ना हीलिंग करते हो
ना ना अईसन नईखे बात तू तs बुझल करs
हर बात पs ना सोना हो जुझल करs
ऐसे मुझको करो अनसुना नहीं
दिल लगाओ चुना नहीं
बेबी
दिल लगाओ चुना नहीं
अच्छा !
दिल लगाओ चुना नहीं
बेबी
दिल लगाओ चुना नहीं
खाली लिपा पोती करती हो !
चुना नहीं !

जब भी कुछ भी बोलू तो कर देते बहाना
सॉरी बेबी कहने का आदत है पुराना
आदत है पुराना !
अरे जब भी कुछ भी बोलू तो कर देते बहाना
सॉरी बेबी कहने का आदत है पुराना
एके बतिया के जिद काहे करताड़ु
क्यों नहीं करूँ ?
आपन बाबू नीलकमल से झगड़त बाड़ू
मैं तो बबुआ की कोई झुनझुना नहीं
दिल लगाओ चुना नहीं
अच्छा !
बेबी
दिल लगाओ चुना नहीं
क्या बोलते रहते हो ?
दिल लगाओ चुना नहीं
बेबी
दिल लगाओ चुना नहीं
देह पे चुना पोतोगी क्या ?
तो साइड हो जाओ !
हटो !!

Leave a Reply