Dard Tere – दर्द तेरे साथ मेरे तोड़ेंगे दम ये लग रहा है (Ishaan Khan) Lyrics
Dard Tere Is Latest Hindi Song Sung By Ishaan Khan & Shambhavi Thakur. This Song Is Written By Rashmi Virag While Music Composed By Uddipan Sharma. It’s Released By BLive Music Youtube Channel.
Song | Dard Tere |
Star Cast | Siddharth Nigam & Rits Badiani |
Singer | Ishaan Khan & Shambhavi Thakur |
Lyrics | Rashmi Virag |
Music | Uddipan Sharma |
Copyright Label | BLive Music |
Dard Tere (Hindi)
खाली हाथ लौटा दर से तेरे फिर से मैं
यकीन हो गया है जी सकूँगा अब ना मैं
ओ दर्द तेरे साथ मेरे तोड़ेंगे दम ये लग रहा है
ख्वाब था या हकीकत था जाने तू क्या था मेरा
जिसमे तू कभी रहता था टूटा वो दिल है मेरा
ख्वाब था या हकीकत था जाने तू क्या था मेरा
जिसमे तू कभी रहता था टूटा वो दिल है मेरा
ओ दर्द तेरे साथ मेरे तोड़ेंगे दम ये लग रहा है
ख्वाब था या हकीकत था जाने तू क्या था मेरा
जिसमे तू कभी रहता था टूटा वो दिल है मेरा
आया था तू मिलने मुझे मैने देखा भी था तुझे
ये कदम फिर रुक से गये आँसुओं को हम पी गये
तेरे काबिल नही हूँ तू सही मैं गलत हूँ
हो सके तो कर देना तू फिर से मुझे माफ
कर्ज तेरे साथ मेरे रहेंगे हरदम लग रहा है
जिसको था कभी अपना कहा दिल वो नही था मेरा
अब तो बस तन्हा रह के खुद को मैं दूँगी सजा
ओ दर्द तेरे साथ मेरे तोड़ेंगे दम ये लग रहा है
ख्वाब था या हकीकत था जाने तू क्या था मेरा
जिसमे तू कभी रहता था टूटा वो दिल है मेरा